Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Twist: शो ये रिश्ता में अक्षरा के घर में शादी है. ऐसे में चारों तरफ खुशियों का माहौल है. अब इस बीच रंग में भंग डालन के लिए मेकर्स ने हो सकता है कुछ नया प्लान किया हो. कयास लग रहे हैं कि आने वाले दिनों में शो पर एक नई एंट्री कराई जाएगी, जिसका शर्मा परिवार से नाता होगा. अब कौन होगा ये शख्स? जिसकी इतनी अहमियत होगी कि वो शो में ग्रे शेड निभाता दिखेगा?
ये रिश्ता में मानस अवस्थी की एंट्री?
शो ये रिश्ता में क्या पहले ही कम ड्रामे हो रहे हैं, कि अब एक और नई शख्सियत के साथ कहानी की कड़ी आगे जोड़ी जा रही है? पर यही तो मजा है. कौन होगा ये शख्स जो शर्मा परिवार की खुशियों को नजर लगाएगा? खबरों के मुताबिक शो में मानस अवस्थी ग्रे शेड में नजर आएंगे.
बता दें, इससे पहले मानस अवस्थी शो पलकों की छांव में 2 में नजर आ चुके हैं. वहीं वे धारावी बैंक में भी दिखाई दिए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो शो ये रिश्ता में अब एक्टर देव नाम के शख्स का किरदार निभाएंगे जो कि शो में सभी की जिंदगी में ग्रहण लगाते नजर आएगा.
सगाई से पहले मुस्कान से हुई गलती
बता दें, अभी तक शो में मुस्कान और कायरव की शादी की तैयारियां हो रही हैं.कायरव गोयंका अपना पूरा परिवार लेकर कसौली आ चुका है. अब शर्मा और गोयंकाज एक रिश्ते में बंधने वाले हैं. कायरव और मुस्कान की सगाई होनी है, लेकिन सगाई से ठीक पहले मुस्कान से एक गलती हो गई है. कायरव ने मुस्कान को जो अंगूठी दी थी वो उससे गुम हो गई है. अब शो में आगे क्या बवाल मचेगा ये जानना काफी दिलचस्प होगा.