Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो में काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है. दरअसल, अक्षरा अपने मायके में गणगौर उत्सव मना रही है. वहीं दादी ने बिरला परिवार को भी आमंत्रित कर लिया है. ऐसे में अब सबका आमना-सामना होना तो तय है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब 6 साल पुरानी बात का जिक्र मेले के बीच में होगा. जी हां, अक्षरा की सच्चाई जो वे अभि से छिपा रही है उसका खुलासा होने वाला है.


क्या है एपिसोड में ट्विस्ट?


ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभि उदयपुर घूमने आए सीनियर डॉक्टर साहब से मिलेगा. वहीं डॉक्टर की मुलाकात उस वक्त अक्षरा से भी हो चुकी होगी. डॉक्टर अक्षरा को पहचान जाएगा कि यह तो वही लड़की है जिसका ऑपरेशन उसने किया था और कॉम्प्लिकेशन्स के बावजूद उसे एक बेबी हुआ था. अब अक्षरा जैसे ही डॉक्टर को  देखेगी उसे वह टालती नजर आएगी. लेकिन डॉक्टर जब अभि से मिलेगा तो वह उसे बताएगा कि मेले में वो लड़की भी आई है, जिस केस के बारे में वह उसे बता रहा था.


अब डॉक्टर अक्षरा को अभि से मिलवाने के लिए इधर-उधर झांकता दिखेगा. वहीं अक्षरा अभिनव को सारी गाथा बताएगी और उसे छिपने के लिए कहेगी. क्या होगा अब आगे? क्या अक्षरा का सच यहां सबके सामने बाहर आ जाएगा, जश्न में तो रंग में भंग पड़ेगी ही क्या गोयंका और बिरला परिवार के रिश्ते एक बार फिर से तार-तार हो जाएंगे? कहानी में अभी और भी बहुत कुछ होना बाकी है.


खुलेगी अक्षरा की पोल


बता दें, इससे पहले शो में दिखाया गया था कि आरोही ने सीनियर डॉक्टर की सलाह लेने के लिए उन्हें बिरला अस्पताल बुलाया होता है. ऐसे में ये वही डॉक्टर निकलता है जिसने अक्षरा का प्रेग्नेंसी केस देखा होता है. जब वह उस केस को सिमिलर बताते है, तब आरोही के दिमाग की बत्ती जलती है कि अक्षरा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. क्या  आरोही ये सभी बातें आपस में कनेक्ट कर पाएगी? जानना काफी दिलचस्प होगा.


ये भी पढ़ें : 'मुस्लिम के नाम पर कलंक हो तुम', सिर्फ गजरा पहने दिखीं Uorfi Javed तो भड़के लोग