Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का फेवरेट शो है. इस वक्त शो में काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है. अबीर कन्फ्यूजन में है उसका दिल बिरला हाउस में नहीं लग रहा. लेकिन अभिमन्यु उसका दिल लगाने की कोशिश कर रहा है. अब अबीर से अभिमन्यु ने एक रिक्वेस्ट की है कि वो उसे पापा कहकर पुकारे, ये सुनकर अबीर के मन में ढेरों सवाल आ खड़े हुए हैं. अब अबीर का क्या रिएक्शन होगा?


अबीर ने किया सबको सरप्राइज
आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु जब अबीर से कहेगा कि मुझे पापा कहकर पुकार सकते हो? इस पर अबीर का रिएक्शन कन्फ्यूजिंग होगा. अभिमन्यु इस उम्मीद पर होगा कि अबीर उसे पापा कहकर पुकारे. लेकिन अभि इंतजार करता रह जाएगा पर अबीर के मुंह से पापा नहीं निकलेगा. जैसे ही अभिमन्यु निराश होकर वापस जाने लगेगा तभी अबीर पीछे से उसे डैडा कहकर पुकारेगा. इस दौरान बिरला परिवार का हर सदस्य बहुत ज्यादा खुश हो जाएगा. वहीं अभिमन्यु के दिल में भी खुशी की बहार छा जाएगी. लेकिन अबीर का चेहरा वैसा का वैसा ही उतरा हुआ रहेगा.


खतरे में अभिनव का अस्तित्व?
आगे शो में दिखाया जाएगा कि अबीर और अभिनव एक दूसरे को बहुत याद करेंगे. इस दौरान अबीर का मन ये कहेगा कि पापा तो हमेशा अभिनव ही रहेंगे, अभिमन्यु उसके लिए डैडा रहेंगे. वहीं अभिनव को खुद के लिए अब अबीर का पिता कहने में संकोच होने लगेगा. क्योंकि लीगली ये प्रूव हो चुका है कि अभिनव अबीर का पिता नहीं  है. ऐसे में अक्षरा जब अबीर का स्कूल टीसी लाएगी तो उसमें अक्षरा और अभिमन्यु का नाम लिखा होगा. ये देख कर अभिनव बहुत दुखी हो जाएगा कि उसका बेटा उससे छिन गया. इस बीच उसे अपने अस्तित्व के खत्म होने का अंदेशा होगा. वहीं अक्षरा अभिनव का मॉरल सपोर्ट बन कर खड़ी होगी.


यह भी पढ़ें: Ranveer Singh ने दीपिका पादुकोण संग तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक, एक्ट्रेस संग शेयर की रोमांटिंक तस्वीर