Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट दर्शकों को इससे बांधे हुए हैं. फिलहाल शो में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी का ट्रैक चल रहा है. फैंस उन्हें शादी करके हैप्पी मैरिड लाइफ जीते देखने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, मेकर्स ने अपने आने वाले एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा प्लान किया है जो सभी को चौंका देगा. चलिए जानते हैं आने वाले एपिसोड में और क्या ट्विस्ट देखने को मिलेगा.


अभि और आरोही के घर छोड़ने से डिप्रेशन में पहुंचीं मंजरी
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड में अभिमन्यु यह जानने के बाद मंजिरी पर अपना आपा खो देता है कि उसने अक्षरा को अबॉर्शन के लिए मजबूर किया था. वह बिड़ला हाउस से बाहर चला जाता है और अक्षरा से कोर्ट मैरिज कर लेता है. मंजिरी यह जानकर हैरान हो जाती है कि अभिमन्यु ने उसे छोड़ दिया और वह डिप्रेशन में चली जाएगी. इधर आरोही भी बिड़ला हाउस से बाहर चली जाएगी ऐसे में मंजिरी बिल्कुल अकेली हो जाएगी.



मंजरी ने की सुसाइड करने की कोशिश
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में मंजिरी सुसाइड करने की कोशिश करेगी और सभी को हैरान कर देगी. वहीं अक्षरा को जब मंजिरी की हरकत के बारे में पता चलेगा तो वह फौरन अभिमन्यु को इसके बारे में बता देगी. दूसरी तरफ अभिमन्यु अपनी मां के बारे में ये सब जानकर हैरान हो जाता है और उसे दर्द में नहीं देख पाता है. वह उससे मिलने के लिए दौड़ पड़ता है. अभिमन्यु अपने परिवार के लिए एक बार फिर अक्षरा को अकेला छोड़ देता है. क्या अभिरा कभी फिर से एक हो पाएंगें? क्या दोनों शादी कर पाएंगे. फिलहाल आने वाले एपिसोड में इसे लेकर काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. 


ये भी पढ़ें: Leo Twitter Review: थलपति विजय की लियो ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में काटा बवाल, थिएटर्स में फिल्म का जश्न मना रहे फैंस, बोले- 'देखकर रौंगटे खड़े हो गए'