Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अक्षरा का बेटा लापता, अबीर की मां के आगे गिड़गिड़ाते दिखेंगी मंजरी?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler : शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा काफी परेशानी में पड़ गई है. आधे मन से अपने बच्चे अबीर को बिरला हाउस भेजा था, अब अबीर घर से लापता है.
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अक्षरा का बेटा लापता, अबीर की मां के आगे गिड़गिड़ाते दिखेंगी मंजरी? Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 23 July 2023 Akshara Son Abhir Missing Manjiri Regret Bigg Twist Coming Up Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अक्षरा का बेटा लापता, अबीर की मां के आगे गिड़गिड़ाते दिखेंगी मंजरी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/d259b58b8ef96ec25cf24f718a0025461690105075768711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshara Son Abhir Missing: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में अक्षरा का बेटा गुम हो गया है. अबीर को जबरन अपने घर ले जाने वाला बिरला परिवार एक छोटे से बच्चे की देख रेख नहीं कर सका? बिरला फैमिली पर अब ये बड़ा आरोप लग गया है.
अक्षरा पर बरसी मंजरी
शो में दिखाया गया कि अक्षरा बिरला परिवार पहुंती है, वह अबीर से मिलने आती है तभी मंजरी उसे खरी खोटी सुनाने लगती है कि ' बारबार अबीर से मिलने आ जाती है ऐसे उसका कैसे नए घर में दिल लगेगा. उसका तो मन अपनी मम्मा की तरफ ही दौड़ेगा, उसे अक्षरा की ही आदत लगी रहेगी. वह अपने पापा के घर में है कहीं और नहीं'. अक्षरा जब मंजरी को पलट कर जवाब देती है तो मंजरी अक्षरा को धमकी देती है कि वह अब उसका वीकेंड्स पर अबीर से मिलना भी बंद करवा देगी. ये बात जब अबीर के कानों में पड़ती है तो इस बात का ही अबीर पर गहरा असर होता है जिसका रिजल्ट ये निकलता है कि अबीर बिरला हाउस से फरार हो जाता है.
अक्षरा को मिला नोटिस
अक्षरा को अगले दिन ही नोटिस मिल जाता है जिसके बाद वह सदमें में चली जाती है. अब अक्षरा का पति अभिनव और बड़े पापा उसे संभालने की कोशिश करते हैं. इधर अक्षरा का बेटा बिरला परिवार से गायब हो गया है. बच्चे खेलकूद रहे होते हैं तभी सभी बच्चों को एक साथ एक जगह बुलाया जाता है जहां अबीर नहीं पहुंचता. अब अबीर को पूरे घर में छान मारा जाता है. लेकिन अबीर का कुछ पता नहीं, कहां गया अबीर?
अभिमन्यु अबीर को हर जगह देखेगा पर कहीं उसका पता नहीं मिलेगा. वहीं मंजरी का दिल भी बैठा जाएगा. मंजरी रोती बिलकती नजर आएगी. जब अक्षरा को ये बात पता चलेगी तो वह भी बिरला हाउस आकर हंगामा कड़ा कर देगी. ऐसे में मंजरी अक्षरा के आगे गिड़गिड़ाती दिखेगी. कहां है अबीर? क्या बिरला परिवार के कलेश की वजह से अबीर घर छोड़ भाग गया या फिर इसके पीछे की कोई और वजह है? ये तो शो में आगे पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: ये प्रोड्यूसर हैं Virat Kohli के साले, अमेजन और नेटफ्लिक्स के साथ साइन की है 400 करोड़ की डील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)