Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिनव बेबस और लाचार हैं. उनका बेटा बिरला फैमिली में है. वहीं अब मंजरी ने अक्षरा को अबीर को लेकर एक वॉर्निंग भी दे दी है. 


 मंजरी ने अबीर को अक्षरा से मिलने से रोका?


शो में दिखाया जाएगा कि अबीर अपनी मॉम को याद करेगा, वो अभिनव के बगैर रह नहीं पाएगा. ऐसे में अभिमन्यु और मंजरी परेशान हो जाएंगे कि आखिर कैसे वह अबीर को मनाए. शो में तभी दिखाया जाएगा कि अबीर को अजीब हिचकियां आने लगेंगी. इस बीच अक्षरा को भी हिचकियां आने लगेंगी. जब अबीर को अस्पताल ले जाने की तैयारी की जाने लगेगी तभी अबीर की मॉम बिरला परिवार की चौखट पर आ जाएगी. जब अबीर अपनी मॉम को देखेगा तो वो इमोशनल हो जाएगा. ये देख कर अभिमन्यु को राहत होगी की अबीर की हिचकियां बंद हो गई हैं.


अबीर इस बीच अपनी मॉम के पास जाएगा और उसकी हिचकी बंद हो जाएगी तो मंजरी को कुछ अजीब फील होगा. वह सबसे छिपकर अक्षरा से कहेगी कि उसे अबीर से यूं मिलने के लिए नहीं आना चाहिए. नहीं तो नए लोगों और नई जगह में अबीर एडजस्ट नहीं कर पाएगा. ये अक्षरा के लिए एक वॉर्निंग जैसा होता है.


बता दें, अक्षरा और अभिनव अबीर के बिना नहीं रह पा रहे हैं. वहीं अभिमन्यु अबीर को कहता दिखेगा कि वह उसे पापा कहकर पुकार सकता है. ऐसे में अबीर इस बात को मानने से इनकार कर देगा. क्या कभी अबीर अभिमन्यु को अपने पिता के रूप में स्वीकार कर पाएगा? शो में ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा. 


ये भी पढ़ें: Video: कपिल शर्मा के शो पर मच गई 'गदर' जब सकीना को साथ लाए तारा सिंह, इस खास वजह से ट्रक में बैठ कर आए Sunny Deol?