YRKKH Spoiler Alert: अभिनव की गलती से अभिमन्यु के सामने आई सच्चाई! अक्षरा के इस झूठ को कैसे पचाएगा अबीर का असली पिता?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो में अक्षरा अभिनव के झूठ से पर्दा उठने वाला है. अभिमन्यु और अभि आपस में जब टकराएंगे तो अभिनव से एक बड़ी गलती हो जाएगी, जिससे अबीर का राज खुल जाएगा..

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त बहुत ही जबरदस्त रोमांच चल रहा है. अभि के सामने अबीर से जुड़ा सच सामने आने वाला है, जो उसकी जिंदगी हिला कर रख देगा. पर सवाल ये है कि ये सच अभिमन्यु के सामने आएगा कैसे? हाल ही में जो प्रोमो सामने आया है उसे देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि अभिनव की एक गलती से अक्षरा का सच सामने आ जाएगा.
अभि और अभिनव दोनों की होगी मुलाकात
दरअसल, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिनव अक्षरा की बात से हर्ट होकर बार में जाएगा. वहीं अभिमन्यु भी अपने गमों को भुलाने के लिए उसी बार में अपनी टेबल बुक कराएगा. ऐसे में दोनों एक दूसरे से मिलेंगे नहीं पर हां एक दूसरे से पीठ लगाए बैठेंगे. फिर दोनों ही इमोशनल होकर एक पेन पेपर लेकर चिट्ठी लिखने लगेंगे. जिसमें दोनों ही अपने दिल की बातें लिख बैठेंगे. अभिनव अक्षरा के लिए चिट्ठी लिखेगा जिसमें वे कहेगा कि- अक्षरा जी आप चिंता न करें, अभिमन्यु जी को ये सच कभी पता नहीं चलेगा . हम यूएस चले जाएंगे. उधर, अभिमन्यु अबीर के लिए चिट्ठी लिखेगा. वह कहेगा- अबीर तुम्हारे मॉम डैड तुमको यूएस लेजा रहे हैं. मैंने तुमसे प्रॉमिस किया था, जो पूरा नहीं कर पाया. वो तुम्हारे मॉम डैड हैं उनका तुमपर ज्यादा हक है.
यहां हो जाएगी अभिनव से गड़बड़
अब जब दोनों चिट्ठी लिखना बंद करेंगे तो दोनों ही एक साथ उठ भी जाएंगे और आपस में टकरा जाएंगे. जिससे दोनों की चिट्ठियां जमीन पर गिर जाएंगी और अदला-बदली हो जाएगी. बस फिर क्या भांडा फूटेगा, अक्षरा का सच सामने आएगा और अभि गुस्से से तमतमाएगा. क्या अभिमन्यु अबीर को यूएस जाने से रोक देगा? और अक्षरा से अलग कर देगा? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के सेट पर इस शख्स से सबसे ज्याद क्लोज़ थीं शहनाज गिल, बताया कैसी होती थीं बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

