Yeh Rishta Kya kehlata Hai Update: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  में इन दिनों काफी टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. दर्शकों को भी शो के ये ट्विट्स देखने में काफी मजा रहा है. इस बीच अब शो में एक और बड़ा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. जो काफी धमादेकार होने वाला है. 


ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु की शादी का ट्रैक चलाया जा रहा है. लेकिन इस शादी से अभिमन्यु की मां यानी मंजरी बिल्कुल भी खुश नहीं है और वे इसे तोड़ने की कई कोशिशें कर रही है. वे अपने बेटे को वापस बुलाने के लिए आत्महत्या की भी कोशिश कर चुकी है और अब फिर वो अपना आपा खोने वाली है. मंजरी को बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि अभिमन्यु और अक्षरा एक हो रहे हैं. 


अभिमन्यु के साथ होने वाले हादसे की जिम्मेदार होगी मंजरी?
शो के अगले एपिसोड में मंजरी का अलग रूप देखने को मिलने वाला है. वे पूरी तरह से बदल गई है. लाख कोशिशे करने के बाद भी अभिमन्यु और अक्षरा को अलग न कर पाने से मंजरी ने अपना आपा खो दिया है. जिसके बाद वे घर का सारा सामना फेंकने लग जाती है. मेकर्स ने इस चैप्टर में एक बड़ा ट्विस्ट प्लान किया है. जो दर्शकों को चौंका देने वाला है. दरअसल,  शो के आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु के साथ एक बड़ा हादसा होने वाला है. उसके साथ होने वाले इस हादसे की जिम्मेदार उसकी खुद की मां यानी मंजरी  हो सकती है. 



अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता' है के अपकमिंग एपिसोड में अभिमन्यु के साथ क्या हादसा होने वाला है? और उसकी जिम्मेदार मंजरी कैसे होगी? देखना काफी दिलचस्प होगा और ये नया ट्विस्ट दर्शकों को कितना पसंद आता है? 


 


यह भी पढें: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' स्टार्स को बॉलीवुड में पूरे हुए 11 साल, Alia ने इश्क वाला सॉन्ग सुनकर मनाया जश्न तो Varun-Sidharth ने यूं किया सेलिब्रेट