Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. अभिमन्यु को अबीर की सच्चाई का पता चल गया है, ऐसे में अब अक्षरा घबराई-घबराई घूम रही है. हालांकि अक्षरा ने अभि की तब अच्छे से खबर ली जब अभि ने अबीर पर अपना हक जताया. अक्षरा ने अभि से पूछा कि तब वह कहां था जब अक्षरा को प्रेग्नेंसी में उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.


अक्षरा ने लगा डाली अभि की क्लास!


अक्षरा ने अबीर के लिए बड़ी तकलीफें झेली हैं. इस बात का अंदाजा अभिमन्यु को नहीं है. ऐसे में अक्षरा ने उस रात का किस्सा सुनाया जिससे अभि अंजान था. सारा किस्सा सुनने के बाद अभि की आंखों में आंसू तो आए लेकिन अभी भी उसके दिमाग में चल रहा है कि वह कैसे भी करके जूनियर को अपने पास ही रोक ले. अभि का मानना है कि उसके पिता से बेहतर उसका कोई और डॉक्टर इलाज नहीं करेगा. ऐसे में आने वाले एपिसोड में अभि अपनी पावर का इस्तेमाल करेगा.


अबीर का यूएस जाना अभि ने करवाया कैंसल 


शो में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु अबीर को पाने के लिए नया पैंतरा आजमाता दिखेगा. वहीं अबीर के लिए इतना परेशान होने पर अभि की मां (मंजरी) सवाल उठाएगी. ऐसे में अभिमन्यु सच उगलते-उगलते बचेगा. वहीं मंजरी को शक हो जाएगा कि दाल में कुछ तो काला है. अभि अक्षरा के घर पहुंचे और वहां जाकर कहेगा कि अबीर को अब यूएस जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि जिस डॉक्टर ने अबीर की सर्जरी करनी थी वह अभी वहां अवेलेबल नहीं है. अभि की ये बात सुनकर अक्षरा को अंदाजा हो गया है कि अभि ने पक्का कुछ तो गेम खेला है ताकि अबीर अभि से दूर न जा पाए और अभि ही अबीर का इलाज करे. आने वाले एपिसोड में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि अभिमन्यु अबीर की जान बचा पाता है या नहीं. 


ये भी पढ़ें : 3 साल से Anupamaa में बिजी रहीं मदालसा शर्मा, 'अक्षय तृतीया' के बाद अब ये हैं एक्ट्रेस के ईद प्लान्स