YRKKH: बेटे के लिए अभिनव-अभिमन्यु के बीच होगी तकरार! अक्षू ने बता डाला सच, अबीर के मासूम सवाल से सबके मुंह पर लग गए ताले
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: अक्षरा अबीर को सच बताने वाली है? दरअसल, अब शो में कोर्ट ड्रामा शुरू होगा, ऐसे में अबीर के लिए समझना मुश्किल होगा, ऐसे में अक्षरा ने सब कुछ रिवील कर दिया है..
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Epiosde: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कहानी उलझ रही है या सुलझ रही है, दर्शक अभी अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं. मेकर्स शो में अजीबों-गरीब ट्विस्ट ले आए हैं. अब अक्षरा, अबीर को सच बताने वाली है. दरअसल, आने वाले एपिसोड्स में शो में कोर्ट ड्रामा शुरू होगा, तो वहां अबीर को भी जाना पड़ेगा, ऐसे में अक्षरा चाहती है कि अबीर प्रिपेयर हो जाए.
आमने सामने बैठा बिरला-शर्मा परिवार, बड़े पापा ने सुनाया अपना फैसला
शो में अब तक दिखाया गया कि अक्षरा अभिनव और अभिमन्यु ने तय किया था कि शादी निपटने के बाद वे अबीर को सच बताएंगे. तभी बड़े पापा ने देख लिया और उन्होंने ऐसा करने से तीनों को रोका. उन्होंने अभिनव को कहा कि अबीर आपका ही बेटा है और हमेशा रहेगा. अभिनव इस दौरान काफी इमोशनल हो गया. वहीं मंजरी और अभिमन्यु ये सब देखते रह गए. बड़े पापा ने आगे कहा कि अगर कोर्ट में केस शर्मा परिवार के हक में आता है तो अबीर को सच कभी नहीं बताया जाएगा. इस बात से तो अभिमन्यु और मंजरी की आंखों में खून उतर आता है. लेकिन फिर भी वे इस शर्त को मंजूरी देते हैं.
अब अक्षरा ने अबीर को क्या बताया?
अब आऩे वाले एपिसोड्स में अक्षरा सभी के सामने अबीर को बताएगी कि बेटा उसके असली पापा उसे लेने आ रहे हैं, ऐसे में हम आपको उन्हें नहीं देना चाहते. ऐसे में वे अब कानूनी लड़ाई लडेंगे उसके लिए हमें कोर्ट भी आना जाना होगा. इस बात पर रिएक्ट करते हुए अबीर इतना मासूम सवाल पूछेगा कि सभी को सांप सूंघ जाएगा. अबीर कहेगा- कोई मुझसे भी तो पूछो कि मुझे क्या चाहिए? क्या है अबीर के मन में ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन अबीर अपने रियल फादर से मिलना तो चाहता है , ये बात पक्की है.
ये भी पढ़ें : GHKKPM: प्लेन में जोरदार धमाका, सई-विराट ने एक दूसरे की बाहों में ली आखिरी सांसें! अब वीनू-सवि का क्या होगा