YRKKH Spoiler Alert: ऐसा क्या हुआ जो अभिमन्यु के गले लिपट कर रोने लगी अक्षरा, देखते रह गए गोयंका-बिरला फैमिली
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ा ट्विस्ट सामने आया है. सालों बाद अक्षरा और अभि एक दूसरे के कसकर गले लगे हैं. जानिए क्या है पूरा मांजरा..
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु जो एक दूसरे से अलग-थलग रह रहे थे, अचानक आज कुछ ऐसा हुआ कि अक्षरा खुद को रोक नहीं पाई और अभिमन्यु को कस कर अचानक गले लगा लिया.
अबीर की सर्जरी हुई कंप्लीट?
दरअसल, पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अक्षरा ने अबीर को अभिमन्यु के घर टाइम स्पेंड करने के लिए भेजा था. ऐसे में बिरला परिवार ने सबने मिलकर छुपनछुपाई खेला. लेकिन तभी अबीर के साथ एक हादसा हो गया था. अबीर खुद की गलती से संदूक में बंद हो गया. इसके बाद अभि ने अबीर को संदूक से बाहर निकाला और अस्पताल ले गया. अब अबीर की हालत इतनी खराब हो गई कि उसका इमिजिएट ऑपरेशन किया गया.
अक्षरा ने अभि को कसकर लगाया गले
अब ऑपरेशन सक्सेसफुल हुआ कि नहीं इस बारे में तो अगले एपिसोड में ही पता चलेगा. हाल ही में सामने आए प्रोमो में दिखाया गया कि जब ऑपरेशन थिएटर से अभि बाहर निकलता है तो गोयंका और बिरला परिवार अभि को देखता है ये जानने के लिए कि अब अबीर कैसा है? वहीं अक्षरा जब भीगी आंखों से अभि को देखती है, तो वो डरते हुए अपने बेटे के बारे में पूछती है. ऐसे में अभि भी भीगी हुई पलकों के साथ कुछ नहीं कह पाता फिर अचानक कुछ ऐसा होता है कि अक्षरा झट से अभि के गले लग जाती है और रोने लगती है.
इस दौरान अक्षरा अभि को ऐसे साथ में देख वहां खड़े बिरला और गोयंका परिवार के सदस्य देखते ही रह गए. वहीं अभिनव भी कुछ बोल नहीं पाया. अब आखिर ऐसा क्या हुआ कि अक्षरा अभि अपने इमोशन्स कंट्रोल नहीं कर पाए? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें : Parineeti Chopra Engagement Pics: प्रियंका ने कुमकुम लगाकर किया बहन के होने वाले पति का फैमिली में वेलकम, इमोशनल हुईं परिणीति