![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
YRKKH: अभिमन्यु से अक्षरा को दूर होने नहीं दे रही किस्मत, अब अभीर ने खड़ी कर दी मुसीबत
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Update: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु और आरोही की शादी का ऐलान हुआ है और किस्मत एक बार फिर से अभि-अक्षु को करीब ला रही है.
![YRKKH: अभिमन्यु से अक्षरा को दूर होने नहीं दे रही किस्मत, अब अभीर ने खड़ी कर दी मुसीबत Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert Abhimanyu and Aarohi wedding update akshara will do tilak YRKKH: अभिमन्यु से अक्षरा को दूर होने नहीं दे रही किस्मत, अब अभीर ने खड़ी कर दी मुसीबत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/2d3757e22428487f872fcf5455ea603a1677670212412657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इस वक्त खूब हंगामा मचा हुआ है. अक्षरा मिमी के बर्थडे पर अपने मायके आई हुई है और उसके आने के अभिमन्यु के घर में भी हंगामा मचा हुआ है. बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिनव और अक्षरा को खुश देखकर मंजिरी सबके सामने अभिमन्यु और आरोही की शादी का ऐलान कर देती है और अभिमन्यु भी इस फैसले पर हामी भरता हुआ नजर आया. यह खबर सुनने के बाद अक्षरा को झटका जरूर लगा लेकिन उसने खुद को संभाल लिया.
बड़े पापा शादी से करेंगे मना
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु आरोही की शादी की बात सुनकर कायरव भड़क जाएगा और वो तमाशा करने लगेगा. लेकिन अभिमन्यु उसे प्यार से समझाने की कोशिश करेगा और कहेगा कि जो पहले हुआ वो दोबारा नहीं होगा. इस पर बड़े पापा कायरव को शांत होने को कहेंगे और उसे भेज देंगे और कहेंगे कि वो अभिमन्यु और आरोही की शादी के फैसले से खुश नहीं हैं. आरोही कायरव के बिहेव को लेकर गुस्सा होगी और दूसरी तरफ बड़े पापा अभिनव से कायरव की बिहेवियर को लेकर अभिनव से माफी मांगेगा.
View this post on Instagram
अभीर की वजह से बढ़ेगी मुसीबत
इन दिनों शो में आरोही और अभिमन्यु की शादी की बात चल रही है. अब सीरियल में एक मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अक्षरा, आरोही और अभिमन्यु की शादी की रस्मों की शुरुआत करती नजर आएगी. इस प्रोमो में दिख रहा है कि बड़े पापा आरोही और अभिमन्यु की शादी के लिए मान गए हैं और उन्होंने होली के दिन सगाई का ऐलान कर दिया है.सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा वापस अपने घर जाने के लिए तैयार होगी लेकिन अभीर नहीं होगा और वो वहीं रुकने की जिद करेगा. यही नहीं, वो सीधा अभि को फोन मिला देता है, जिसके बाद न चाहते हुए भी अक्षरा को उदयपुर में कुछ और समय के लिए रुकना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant On Adil: क्या फिर घर बसाएंगी राखी सावंत? आदिल खान ने जेल में बुलाकर ‘ड्रामा क्वीन’ से कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)