YRKKH: अक्षरा की परफेक्ट फैमिली देखकर जल-भुन जाएगा अभिमन्यु, किस्मत फिर खेलेगी ऐसा खेल देखते रह जाएंगे अभि-अक्षु
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु और अक्षरा का आमना-सामना हो गया है और अब दोनों की मुश्किलें बढ़ने वाली है.
![YRKKH: अक्षरा की परफेक्ट फैमिली देखकर जल-भुन जाएगा अभिमन्यु, किस्मत फिर खेलेगी ऐसा खेल देखते रह जाएंगे अभि-अक्षु Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert abhimanyu and akshara will be uncomfortable in front of each other YRKKH: अक्षरा की परफेक्ट फैमिली देखकर जल-भुन जाएगा अभिमन्यु, किस्मत फिर खेलेगी ऐसा खेल देखते रह जाएंगे अभि-अक्षु](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/1d92b67cdfc6b26413e9270e781fecfb1674200771582657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: मशहूर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों लीप के बाद की कहानी काफी दिलचस्प चल रही है. अक्षरा और अभिमन्यु की लव स्टोरी लोगों को काफी पसंद आ रही है और लीप के बाद लोग इंतजार कर रहे हैं कि दोनों फिर से एक कब होंगे. शो में लीप के बाद साथ जय सोनी की भी एंट्री हुई है. आपने अबतक देखा कि इस सीरियल में छह साल के लीप के बाद अक्षरा और अभिमम्यु का आमना-सामना हो चुका है. बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभी अक्षु के घर पर डिनर करने पहुंचता है और यहां पर एक-दूसरे को आमने-सामने देखकर पैरों तले जमीन खिसक जाती है.
नॉर्मल रहने की कोशिश करेंगे अक्षरा-अभिमन्यु
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा और अभिमन्यु एक-दूसरे के सामने नॉर्मल होने की कोशिश करेंगे. दूसरी तरफ अभिनव अपने घर में अभिमन्यु को लाकर खुशी के मारे फूला नहीं समाएगा. एक्साइटमेंट के मारे वह खुद अभि को खाना परोसता है. दूसरी तरफ अक्षरा अपने बेटे अभीर में बिजी होती है. अक्षरा अभिनव और अभीर को साथ में देखकर अभिमन्यु थोड़ा अनकंफर्टेबल हो जाएगा. वो इस घर से जल्द से जल्द निकलने की कोशिश करेगा. अभिमन्यु तुरंत अपना खाना खत्म करता है और वहां से निकल जाता है.
अभिमन्यु को याद आएंगे पुराने दिन
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु अक्षरा के घर से बाहर निकलने के बाद काफी इमोशनल हो जाता है और उसकी आंखों के सामने सारी पुरानी बातें घूमने लग जाती है. दूसरी तरफ अक्षरा का भी हाल बुरा होने वाला है. वह अपनी बीती जिंदगी के बारे में अभिनव को बताना चाहती है लेकिन बता नहीं पाएगी और अक्षरा को यही गम अंदर ही अंदर खाता रहेगा. अभि के घर से बाहर निकलने के बाद काफी ज्यादा परेशान हो जाता है. उसे सारी पुरानी बातें याद आती हैं. दूसरी तरफ अक्षरा भी शॉक में गेट पर खड़ी रहती है. वहीं, जब वह अंदर आती है. आने वाले एपिसोड में यह भी तय है कि अक्षरा और अभिमन्यु का आमना-सामना कई बार और होना बाकी है.
यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत के बाद अब छलका Rakhi Sawant का दर्द, बोलीं- ‘किसी का दिल दुखाने से पहले दो बार सोचो’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)