Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा अभि के बीच अबीर को पाने की जंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में दोनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अक्षरा ने लीगल लड़ाई जीतने के लिए ऐसा वकील किया है जो केस जीतने के लिए किसी भी हद तक चला जाएगा! वहीं अभिमन्यु ने अपने लिए कुछ सीमाएं बनाई हैं जिन्हें वे पार नहीं करना चाहता.


अभिमन्यु बिरला ने अपने वकील को दी हिदायत! 


आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु फोन पर अपने वकील से बात करेगा और कहेगा कि वे इस केस को हर हाल में जीतना चाहता है. लेकिन वह अक्षरा और उसके परिवार पर कोई आंच भी नहीं आने देना चाहता. ऐसे में अभि अपने वकील को हिदायत देगा कि वह अपनी दलीलें पेश करते  समय ऐसा कुछ न कहे जिससे कि अक्षरा के सम्मान को ठेस पहुंचे. अभि साफ  कहेगा कि वह अपोजिट पार्टी पर कोई पर्सनल अटैक नहीं करेंगे.


अक्षरा करने वाली है गजब!


इसके ठीक विपरीत अक्षरा जब अपने वकील से फोन पर बात करेगी. तो उनका वकील उन्हें सलाह देगा कि अपोजिट पार्टी  काफी अमीर है ऐसे में वह कुछ भी करके केस जीतने का दम रखती है. ऑप्शन ये है कि हम उनपर पर्सनल अटैक करें. अब अक्षरा को समझ  नहीं आएगा कि क्या ऐसा करना चाहिए या नहीं. लेकिन जब वह अपने बच्चे को देखेगी तो वह उससे दूर जाने के ख्याल से ही डर जाएगी, ऐसे में हो सकता है कि अक्षरा इस पैंतरे को आजमाने के लिए मान जाए.


तो क्या वाकई अक्षरा इस हद तक गिर जाएगी? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है. बता दें, शो में आने वाले एपिसोड में अक्षरा अभिनव की पैसे कमाने की लत को अभिमन्यु की बराबरी करना बताएगी. ऐसे में अभिनव ये सुनकर काफी हैरान रह जाएगा. अभिनव बदले में कहेगा कि वह अपने बच्चे को बचाने के लिए ही दिन रात काम कर रहा है.


ये भी पढ़ें : Bhabi Ji Ghar Par Hai: जब घर पर हुई थी पिता की मौत, भाबी जी के सेट पर कॉमेडी करने की कोशिशें कर रहे थे रोहिताश गौर, एक्टर का छलका दर्द