YRKKH Spoiler Alert: अबीर का सच जान अपने आंसू रोक नहीं पाया अभिमन्यु, अब अक्षरा के लिए खड़ी हुईं नई मुसीबतें
YRKKH Preview Episode: ये रिश्ता में आखिरकार अभिमन्यु को अबीर का राज़ पता चल गया, इस खुलासे से अभि हिल गया है. ऐसे में वह भीगी आंखों के साथ अक्षरा के पास जाने के लिए निकलता है, इधर अक्षरा US जा रही है
![YRKKH Spoiler Alert: अबीर का सच जान अपने आंसू रोक नहीं पाया अभिमन्यु, अब अक्षरा के लिए खड़ी हुईं नई मुसीबतें Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert Abhimanyu Got To Know TRUTH OF Abir Akshara Scared Leave For Us YRKKH Spoiler Alert: अबीर का सच जान अपने आंसू रोक नहीं पाया अभिमन्यु, अब अक्षरा के लिए खड़ी हुईं नई मुसीबतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/0f050048ab3406b90a97429bdbc61d3b1681733971954398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की जिंदगी में तूफान आने वाला है. जी हां, अभि को अक्षरा का वो 6 साल पुराना राज पता चलने वाला है. ऐसे में कैसा होगा अभि का रिएक्शन जब उसे पता चलेगा कि अबीर ही उसका बेटा है, फैंस ये देखने के लिए बेताब हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अभि के हाथों अबीर के पेपर्स लग जाते हैं. हॉस्पिटल में सब्मिट वो पेपर्स अभि के आगे सब कुछ खोल कर रख देते हैं. ऐसे में अब अभि अब अक्षरा पर अपना गुस्सा जाहिर करने जाएगा.
क्या है ये रिश्ता के नए प्रोमो में
शो में बड़ा ट्विस्ट सामने आ गया है. नए प्रोमो में दिखाया जाता है कि अक्षरा यूएस जाने की तैयारी करेगी, जहां अबीर पूछता दिखेगा कि वो लोग विदेश क्यों जा रहे हैं.अक्षरा जवाब में कहेगी कि वहां अबीर का अच्छे से इलाज होगा और डॉक्टर उसे जल्दी ठीक कर देंगे. इधर अभि के हाथों अबीर के डॉक्यूमेंट्स लगेंगे जिसमें उसकी डेट ऑफ बर्थ उसे दिखेगी और सब कुछ अपने आपन सामने आ जाएगा. ये जानकर अभि की आंखें भर आएंगी कि इतने करीब रहने वाला अबीर उसी का अंश है.
अक्षरा पर गुस्से में भड़केगा अभिमन्यु
ऐसे में अभिमन्यु अपनी एक्साइटमेंट और गुस्से को काबू में नहीं कर पाएगा. वह जोश में गाड़ी का दरवाजा खोल कर अक्षरा के घर के लिए निकलेगा. वहीं अक्षरा यूएस जाने के लिए गाड़ी में सामान रखती दिखेगी. तभी अभि गाड़ी से उतरेगा और अक्षऱा का जोर से नाम पुकारेगा. अक्षरा डर के मारे पीछे देखेगी और फिर पलटेगी. अभि अक्षरा से सवाल करेगा कि उसने ऐसा क्यों किया, वह कहीं नहीं जा सकती.
ऐसे में जब अक्षरा कहेगी कि अबीर के लिए क्या सही है क्या नहीं वह उसके मम्मी पापा तय करेंगे. ऐसे में अभि बोलेगा तुम एक बेटे को उसके बाप से अलग नहीं कर सकती. तब अक्षरा को समझ आएगा कि अबीर का राज खुल गया है. ऐसे में अब आगे क्या होगा? क्या अबीर को अभि ले जाएगा, या अक्षरा अबीर को अभि से हमेशा के लिए दूर कर देगी. ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)