Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरोही अभि की गलतियां माफ कर रही है और प्रेटेंड कर रही है 'कोई बात नहीं है'. लेकिन अंदर ही अंदर उसे डर है कि कहीं रूही और अभि एक दूसरे से दूर न हो जाएं. लेकिन अब कहानी में यहीं ट्विस्ट है. अभि अबीर के चक्कर में इतना बावला हो गया है कि वह अपनी बेटी रूही को भूल गया है.


कैंप में हुआ अभि और अक्षरा का सामना


शो में इस वक्त दिखाया जा रहा है कि अक्षरा अबीर को लेकर 4 दिन के लिए कैंप आई होती है. वहीं उसे राहत होती है कि इस दौरान अबीर अभि से भी दूर रहेगा. लेकिन ज्यादा देर तक उसे ये खुशी नसीब नहीं रहती. अभिनव और अक्षरा देखते हैं कि अभिमन्यु भी उसे कैंप में आ पहुंचा है जिसमें अक्षरा अभिनव अपने बच्चे को लाए हैं. अब अक्षरा को लगता है कि वह जानबूझ कर ऐसा कर रहा है, तभी वह आरोही को भी देखती है यानी आरोही और अभि अपनी बेटी रूही को कैंप में लाए होते हैं. आरोही अक्षरा और अबीर को देख कर गुस्से में आ जाती है. वहीं अभि अब पूरी तरह से अबीर के साथ टाइम स्पेंड करता है.


ऊपर वाले ने अबीर और अभि के नसीब में लिखा है एक दूसरे का साथ?


अब कैंप में बच्चे खेल कूद करते हैं जहां उन्हें एक गेम खिलाई जाती है, अब आऩे वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इत्तेफाक से अभि और अबीर एक टीम में हो जाएंगे. जिसके बाद अबीर की टीम में आने की खुशी अभि को इतनी होगी कि उससे रूही का हाथ छूट जाएगा. इस दौरान रूही खुद को अकेला फील करेगी. ये चीज आरोही और अक्षरा दोनों ही नोटिस करेंगे. अक्षरा अकेले में अभि को इसके लिए झाड़ लगाएगी. लेकिन अभि को समझ नहीं आएगा. अब एक और इत्तेफाक होगा यहां. स्क्रीन पर उसी वक्त मंजरी की एंट्री हो जाएगी. ऐसे में क्या मंजरी को अबीर की सच्चाई का अंदाजा है या होने वाला है? ये जानना बहुत दिलचस्प होने वाला है.


ये भी पढ़ें : Erica Fernandes ने अपने करियर को लेकर रिवील की ये बात, परमिशन लेना पसंद नहीं करतीं एक्ट्रेस