YRKKH Spoiler Alert: अभिमन्यु ने अबीर पर जताना शुरू किया हक, इंसिक्योरिटी से घिरी आरोही फिर अक्षरा पर बरसी
Ye Rishta Kya Kehlata Hai Preview: अभि अक्षरा के इरादों को कामयाब नहीं होने देना चाहता, ऐसे में उसने अबीर का यूएस जाना कैंसल करवा दिया है. हकीकत पता चलने के बाद अभि अबीर पर पूरा हक जता रहा है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त बहुत ही ड्रमैटिक सीन्स चल रहे हैं. अक्षरा अबीर की सच्चाई छिपाने में नाकाम रही है. अब जब अभिमन्यु को सच पता चल गया है तो वो अब अबीर पर अपना हक जता रहा है. ऐसे में अभि अबीर के लिए वैसा ही लॉकेट लाया है जैसा उसके पास है. अभि अबीर को वो लॉकेट पहनाएगा. अब जब अक्षरा अबीर को हॉस्पिटल लेकर आएगी तो आरोही से अबीर टकरा जाएगा. जब आरोही वो लॉकेट देखेगी तो वो रिएक्ट करेगी.
अक्षरा पर भड़की आरोही
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा जब आरोही के हाथ वो लॉकेट लगेगा तो अबीर बताएगा कि ये उसे उसके डॉकमैन ने दिया है. इस पर आरोही बिफरते हुए कहेगी कि ये उसे कहां से मिला, फिर वह सवाल करेगी तुम तो अबीर को लेकर यूएस जाने वाली थी ना अभी तक गई नहीं? इस बात पर अब अक्षरा का क्या जवाब होगा? क्या अक्षरा आरोही को सच बता देगी कि अभि को अबीर के बारे में सब पता है?
सामने आएगा नया ट्विस्ट
दरअसल, अक्षरा आरोही के सामने आते ही गिल्ट में होती है उसे लगता है कि आरोही एक बार फिर उसे ताना कसेगी कि उसकी वजह से फिर अभि के साथ उसकी शादी नहीं हो पाएगी. लेकिन दूसरी तरफ सच तो ये है कि आरोही को सच का अंदाजा है. आरोही अभि औऱ अबीर के बारे में सब जानती है. लेकिन वह प्रिटेंड कर रही है कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता. हालांकि वह अभि केै सामने सच्चाई आने से भी रोक रही थी. लेकिन अब आरोही को नहीं पता की अभि को सब पता है. जिसके बाद कहानी में नया ट्विस्ट जन्म लेगा.