Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त अबीर का यूएस जाने का ट्रैक दिखाया जा रहा है. अभि का सच से सामना हो चुका है, ऐसे में अब वो अक्षरा की खबर लेने के लिए उसे इधर-उधर देख रहा है. लेकिन अबीर को अपनी गलती का अंदाजा नहीं है. इस पर अब अक्षऱा की बारी है बिफरने की. दरअसल, अक्षरा ने ये राज काफी वक्त से खुद के अंदर दफ्न किया हुआ था, लेकिन उसे अब लगता है कि इसे बाहर लाने का अब वक्त आ गया है.


शो में अक्षरा ने बताई उस भयानक रात की हकीकत


जब अभिमन्यु अक्षरा को मजबूर करता है कि वह अपने मुंह से सच बोले तो अक्षरा उसका हाथ झटक कर बोलती है कि 'अगर उस दिन तुम मेरी बात सुन लेते तो ऐसा कभी न होता.' अभि को अक्षरा बताती है कि उसने जब अभि को फोन किया था उस वक्त उसने अक्षरा की एक भी बात सुनने से इनकार कर दिया. जबकि अक्षरा तो उसे सच बताना चाहती थी कि उनका बेबी अभी जिंदा है और उसके पेट में है. लेकिन ये सच सुनने से पहले ही अभिमन्यु ने उसका फोन काट दिया था.


अक्षरा बोली- अगर उस रात देर हो जाती तो अबीर का जन्म न हुआ होता


अक्षरा ने अभिनव को क्रेडिट देते हुए कहा कि अगर अभिनव उसके साथ उस रात न होता तो अबीर जिंदा न होता. अक्षरा ने बताया- उस रात को भारी बारिश और तूफान आ रहा था, अचानक दर्द की वजह से मैं कराह रही थी, तब अभिनव अपने कंधे पर ढो कर मुझे अस्पताल ले गए थे. डॉक्टर्स ने बताया कि अगर एक मिनट की भी देरी हो जाती तो अबीर नहीं होता.


अक्षरा ने बताया कैसे हुई थी अभिनव से मुलाकात


अक्षरा ने अभिमन्यु को ये भी बताया कि जब उसने उस दिन पूरी बात सुने बगैर अक्षरा का फोन काट दिया था तब अभिनव ने उसकी मदद की थी. हालांकि उस वक्त तो अक्षरा ने अभिनव को चांटा भी रसीद दिया था. लेकिन फिर भी अभिनव ने अक्षरा के लिए वो सब किया जो एक पति करता है. अब आगे क्या होगा? अक्षरा इतने दुखों से होकर गुजरी है, क्या अभि को इस बात एहसास होगा? ऐसे में क्या वह अक्षरा अबीर और अभिनव को यूएस जाने देगा? ये देखना दिलचस्प होने वाला है.


ये भी पढ़ें : Karan Kundrra के बारे में बात करते हुए आखिर क्यों रो पड़ीं Tejasswi Prakash? धड़ल्ले से वायरल हुआ वीडियो