YRKKH Spoiler Alert: अभिनव के पिता होने पर खड़े हुए सवाल, अभिमन्यु ने अक्षरा को बताया गैरजिम्मेदार मां! लगाई ऐसी तोहमत
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview: आने वाले शो में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे कि अभिनव और अक्षरा की पेरेंटिंग पर सवाल खड़े होने लगेंगे. ऐसे में अभिमन्यु गुस्से में अक्षरा को काफी कुछ सुना देगा..
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Update: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अबीर की कस्टडी के लिए असल खेल अब शुरू होगा. अक्षरा और अभिनव ने दावा किया है कि वे अबीर की देख रेख एक जिम्मेदार मां बाप की तरह करते हैं. लेकिन अभिमन्यु किसी भी हालत में इस बात को झुटलाना चाहता है. ऐसे में अभि को ये मौका मिलने वाला है.
अभिनव से हो जाएगी ये चूक
दरअसल, हाल ही में शो से जो प्रोमो सामने आया है उसमें अभिनव अपने बेटे को कंधे पर उठा कर कहता है कि अब वो अपने बेटे को दुनिया की सबसे तेज सवारी की सैर कराएगा. कंधे पर चढ़ा अबीर खुश हो जाता है और अभिनव तेजी से दौड़ता है. तभी उसका बैलेंस बिगड़ता है और वो अबीर को लेकर गिर जाता है. पीछे से अक्षरा भागती हुई आती है और जोर से चिल्लाती है.
कोर्ट कचहरी पहुंचेगा मामला, अबीर होगा माता पिता से अलग?
अब प्रोमो में ये भी दिखाया गया कि अभिमन्यु अक्षरा पर भड़कता हुआ नजर आता है. वह कहता है कि वह एक गैर जिम्मेदार मां और पिता हैं. वो अबीर की देखभाल नहीं कर सकते. इस दौरान अभि ये भी कहता सुना जाएगा कि वे अपने बेटे अबीर की कस्टिडी पाने के लिए किसी भी हद तक चला जाएगा. ऐसे में अभि ने अक्षरा को हिंट दे दिया है कि कोर्ट कचहरी का मामला बड़ा मुश्किल होने वाला है. ऐसे में क्या अक्षरा इस मुश्किल का सामना कर पाएगी? क्या अभि अपने इरादों में कामयाब हो पाएगा? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.
बता दें, इससे पहले एक प्रोमो और सामने आया था जिसमें अभि अपने वकील से बात करता दिखा था कि वह केस लड़ेगा लेकिन अक्षरा की पर्सनल बातों को बीच में नहीं लाया जाएगा. वहीं अक्षरा का वकील उन्हें उल्टा पट्टी पढ़ाएगा और कहेगा कि अभि पर पर्सनली अटैक करना होगा, तभी वे केस जीत पाएंगे.