YRKKH Spoiler Alert: मजबूर पिता बनकर अभिनव ने अबीर को बताई सच्चाई, अभिमन्यु का सच जान कैसा होगा अक्षू के बेटे का रिएक्शन?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview: ये रिश्ता में अक्षरा और अभिनव के जीवन में ऐसी घड़ी आ गई है, जब उन्हें अपने बेटे अबीर को सच बताना ही पड़ेगा. क्या असर पड़ेगा अबीर पर इसका?
![YRKKH Spoiler Alert: मजबूर पिता बनकर अभिनव ने अबीर को बताई सच्चाई, अभिमन्यु का सच जान कैसा होगा अक्षू के बेटे का रिएक्शन? Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert Abhinav Told Abhir About His Real Father New Twist And Turn In YRKKH YRKKH Spoiler Alert: मजबूर पिता बनकर अभिनव ने अबीर को बताई सच्चाई, अभिमन्यु का सच जान कैसा होगा अक्षू के बेटे का रिएक्शन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/213c1548b62ef3e9fe9e3fec883a6f671687520472509711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya kehlata Hai Upcoming Episode: शो ये रिश्ता में अभिनव की बहन की शादी की शहनाइयों के बीच उसका दिल अपने बेटे के लिए रो रहा है. अभिनव को अक्षरा से पता चला है कि अबीर को असलियत पता चल गई है. ऐसे में अब अभिनव एक बड़ा फैसला लेगा.
फेरों में अभिनव का ध्यान कहीं और, अक्षरा ने पूछी तकलीफ
शो में अभिनव ने अक्षरा और अभिमन्यु को छिपकर बात करते सुन लिया कि अबीर, अभिनव के बारे में सब जानता है. ऐसे में अभिनव के चेहरे की रंगत उड़ गई है. आने वाले एपिसोड में अब बहन की शादी में वह खोया-खोया नजर आएगा. फेरों के वक्त अभिनव जब परेशान नजर आएगा तो अक्षरा उससे पूछेगी कि वह अपनी परेशानी उससे शेयर करें. ऐसे में अभिनव अक्षरा को बताएगा कि वो अबीर को सब सच बता देगा. ये सुनकर अक्षरा के होश उड़ जाएंगे. ऐसे में उसे अभिनव बताएगा कि उसने अक्षरा और अभिमन्यु की बातें सुन ली थीं.
अबीर को हिम्मत कर बताएगा सच अभिनव
आने वाले एपिसोड में अब अभिनव शादी निपटने के बाद अबीर को अपने पास बुलाएगा और कहेगा कि वह उसे कुछ बताना चाहता है. अबीर पूछेगा क्या पापा? अभिमन्यु इस दौरान चुपचाप खड़ा देखेगा. अब असलियत जानने के बाद क्या होगा अबीर का रिएक्शन? डॉकमैन ही अबीर का असली पिता है, इस बारे में सच जानने के बाद क्या वह अक्षरा और अभिनव के साथ रहेगा? या फिर अभिमन्यु अबीर को अपने साथ उदयपुर ले जाने में सक्षम होगा? ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.
मंजरी अभिमन्यु को करेगी प्रेशराइज
इधर, मंजरी अभिनव को बार-बार चाबी देगी कि वह अबीर का पिता है, तो उसे हक बनता है कि वह अबीर को अपने साथ ले जाए. लेकिन सवाल ये है कि क्या अबीर अपने माता पिता को छोड़ अपने असली पिता के साथ जाने के लिए राजी हो जाएगा?
यह भी पढ़ें: -नेपाल में Adipurush पर लगा बैन हटा, काठमांडू मेयर अब भी जिद पर अड़े, बोले- 'सजा दे दो लेकिन फिल्म नहीं चलने दी जाएगी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)