YRKKH Spoiler Alert: अबीर ने अभिमन्यु से कह डाली वो बात, जिसे सुन खिसकी अक्षरा के पैरों से जमीन, अब शुरू होगा असली ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview Episode: अबीर के सामने अभिनव की हकीकत आ गई है. ऐसे में अबीर जब अभिमन्यु से दिल की बात शेयर करेगा तो अक्षरा ये सुनकर हैरान रह जाएगी कि उसके बेटे को सब पता है..
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Epiosde: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेजर ट्विस्ट सामने आया है. अबीर को खबर हो गई है कि उसका असली पिता अभिनव नहीं है. खुद अभिनव के मुंह से उसने ये बात सुन ली है और बच्चा अब कन्फ्यूजन में है कि उसका असली पिता है कौन? ऐसे में अक्षरा के जीवन में एक बड़ा तूफान आ जाएगा. दरअसल, अबीर अभिमन्यु को ये बात बता देगा.
अबीर ने अभिमन्यु को बताई सारी बात
अबीर परेशान है क्योंकि उसे पता चल गया है कि अभिनव उसके असली पिता नहीं है. ऐसे में अबीर जब मायूस बैठा होता है तो अभिमन्यु उसके पास आता है और पूछता है कि वह इतना उदास क्यों बैठा है? ऐसे में अब आने वाले एपिसोड में अबीर अभिमन्यु को बताएगा कि अभिनव उसके असली पापा नहीं है. ये बात अभिमन्यु को समझ आ जाएगी कि अबीर को हकीकत पता चल गई है लेकिन आधी. अबीर आगे कहेगा कि क्या आप मेरे पापा को ढूंढने में मदद करोगे? अक्षरा जब इन दोनों के पास से गुजर रही होगी तो ये बात उसके कानों में पड़ जाएगी और अक्षरा शॉक हो जाएगी. वहीं अभिमन्यु बस अबीर को सच बोलने ही वाला होगा कि अक्षरा दोनों की बात को काट देगी. लेकिन अभी संकट टला नहीं है.
ये रिश्ता में आने वाला है नया ट्विस्ट
क्या होगा जब अबीर को पता चलेगा कि अभिमन्यु ही उसका पिता है. क्या अबीर अक्षरा और अभिनव को छोड़ कर चला जाएगा? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है. कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट भी आने वाला है जिसके चलते अभिमन्यु अभिनव अक्षरा और आरोही की जिंदगी पलट जाएगी.
ये भी पढ़ें : Adipurush New Song: 'आदिपुरुष' का पहला गाना 'राम सिया राम' रिलीज होते ही छाया, यूट्यूब पर महज एक घंटे में मिल गए इतने व्यूज