YRKKH Spoiler: बेटे के लिए अक्षू-अभिनव को काटने पड़ेंगे कोर्ट कचहरी के चक्कर, अब अभिमन्यु की जिद बनेगा अबीर?
Latest Track: शो ये रिश्ता में अक्षरा और अभिनव के लिए मुसीबतें बढ़ने वाली हैं, कारण और कोई नहीं अभिमन्यु ही होगा. अभिमन्यु आने वाले एपिसोड्स में अबीर को लेकर ढीठ बन जाएगा.
![YRKKH Spoiler: बेटे के लिए अक्षू-अभिनव को काटने पड़ेंगे कोर्ट कचहरी के चक्कर, अब अभिमन्यु की जिद बनेगा अबीर? Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert Akshara Abhinav Will Round Court For Baby Abhir Abhimnyu Will Become Stubborn YRKKH Spoiler: बेटे के लिए अक्षू-अभिनव को काटने पड़ेंगे कोर्ट कचहरी के चक्कर, अब अभिमन्यु की जिद बनेगा अबीर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/b2dcdd6f6f4ddc2b63f7ec5fcd9a1ced1687860466982711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो में अक्षरा और अभिनव की लीगल लड़ाई काफी टफ होने वाली है. लेकिन एक चीज है जो अक्षू और अभिनव को हिम्मत देगी-अबीर की चाहत. बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अभिनव अबीर को डरते डरते कहता है कि वह उसका असली पिता नहीं है.
अबीर की बातें सुन अक्षरा-अभिनव की भर गई आंखें
छोटा सा अबीर इस दौरान बड़े लोगों की तरह बात करता दिखा कि पापा मुझे पता है, लेकिन आप ही मेरे पापा को. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. अबीर को लगा कि उसके पापा उसे छोड़कर जा रहे हैं. ऐसे में शो में अबीर अभिनव से रिक्वेस्ट करता दिखा कि पापा मुझे छोड़कर कभी मत जाना मैं आपके पास ही रहना चाहता हूं. अबीर की ये बातें अक्षरा और अभिनव के दिल को कचोट गईं और खुशी के मारे दोनों की आंखों से आंसू बहने लगे.
अब चैलेंजिंग है अक्षरा अभिनव के लिए आगे का सफर
अब कोर्ट की हियरिंग पास है ऐसे में अबीर को सच बताना जरूरी है, ऐसे में अभिनव और अक्षरा ने मिलकर अबीर को बताया कि उसके असली पापा ने लीगल लड़ाई छेड़ी है ऐसे में उसे कोर्ट जाना पड़ेगा. अब इधर अभिमन्यु को इस बारे में कुछ नहीं पता कि अबीर क्या चाहता है. ऐसे में जब अक्षरा अबीर को ये बात बता रही होगी उस वक्त अबीर अक्षरा को बीच में ही रोकते हुए कहेगा कि कोई मुझसे भी तो पूछो मैं क्या चाहता हूं.
अब शो में आगे क्या होने वाला है? क्या चाहता है अबीर, अबीर अपने रियल पापा के पास जाएगा या फिर अभिनव के साथ ही रहने का फैसला लेगा? जब अबीर को ये पता चलेगा कि उसका डॉक मैन ही उसका असली फादर है तब क्या होगा? शो में ये देखना बहुत इंट्रस्टिंग होने वाला है.
ये भी पढ़ें : GHKKPM: नम आंखों से विराट-सई की विदाई के बाद, डॉ सवि से मिलाएंगी रेखा! ये होगा शो में नया ट्विस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)