Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभि और अक्षरा के बीच में अबीर को छीनने की जंग जारी है. अब अभिमन्यु और अक्षरा आमने सामने हैं. अभिमन्यु चाहता है कि अबीर उसे पिता कहकर पुकारे, लेकिन अक्षरा अब अभिनव के अस्तित्व पर सवाल खड़े नहीं होने देना चाहती. अभिमन्यु की जिद है कि वह अबीर को सब सच बता देगा कि उसका डॉक मैन ही उसका असली पिता है. ऐसे में वह अक्षरा से भिड़ जाएगा और उसे लताड़ते हुए कहेगा कि ये बात सामने न आए इसलिए तुम अबीर को जिंदगी भर अंधेरे में रखोगी? ऐसे में अक्षरा अभिमन्यु से कुछ अहम सवाल करती है.


अक्षरा के सवालों पर चुप्पी साधे दिखा अभिमन्यु


जब अभिमन्यु बार बार एक ही बात दौहराता है तो अक्षरा अभि से सवाल करती है एक बात बताओ अगर तुम मेरी जगह होते तो क्या करते? मैं जानती हूं कि तुम्हारे और अबीर के बीच एक रिश्ता है एक बॉन्ड है, मैं कभी भी उस बॉन्ड के बीच नहीं आना चाहती, तो फिर जैसा चल रहा है वैसा चलने दो ना? इस पर अभि का रिएक्शन होता है- वो तुम्हें मां बुलाता है. ये तुम्हारे लिए आसान है, मेरे लिए नहीं. इस बात पर अक्षरा भड़क जाती है औऱ कहती है- कभी सोचा है कि वो मेरा बेटा है खिलौना नहीं है. जिसे तुम लेकर जाओगे और हमेशा दोनों खुश रहोगे. वो अपनी मां के बिना कैसे रहेगा, अपने पापा के साथ वो अलग बॉन्ड शेयर करता है उनके बिना कैसे रहेगा? 


अक्षरा ने अभि को दिया चैलेंज


अक्षरा अबीर को इस कन्फ्यूजन और तर्क से दूर रखने के लिए कर रही होती है. इस पर अभि फिर डिबेट करता है कि तुम अबीर को इस कन्फ्यूजन से दूर रख पाओ इसलिए सारी जिंदगी उससे ये बात छिपाकर रखोगी. वो सच जानने का हक रखता है. क्या मैं जिंदगी भर उसे बेटा नहीं बुलाऊंगा? 


अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा अभि को खुला चैलेंज देती दिखेगी कि वह अपने परिवार के साथ अबीर का बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही है. अब वो चाहे तो वहां आकर खुला तमाशा कर सकता है. मैं और अभिनव हर चीज के लिए तैयार हैं. अब क्या करने वाला है अभिमन्यु ये जानना काफी दिलचस्प होगा.


ये भी पढ़ें : Netflix Weekly Trending: इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर इन टॉप-5 वेब सीरीज का रहा बोलबाला, यहां चेक करें लिस्ट