Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा बन गई लॉयर, कहानी में आएगा ट्विस्ट! अभिमन्यु से वापस हासिल करेगी अबीर की कस्टडी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 15 July 2023: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ट्विस्ट सामने आया है, अक्षरा लॉयर बन गई है, ऐसे में क्या अभिमन्यु के लिए ये चिंता की बात होगी?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist 15 July: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का एक ही सपना था कि वे एक लॉयर बने. अभिनव ने अक्षरा का दिल से साथ दिया, उसे एग्जाम दिलवाए. मुश्किलों में अक्षरा के साथ डट कर खड़ा रहा. अब जाकर अक्षरा को उसकी मेहनत का फल मिल गया है. अक्षरा अब एक लॉयर बन चुकी है.
अक्षरा के घर आईं खुशियां, अबीर को वापस पाने का रास्ता निकालेगी अक्षू
गोयंका परिवार में इस वक्त टैंशन का माहौल बना है कि अक्षरा का क्या रिजल्ट आने वाला है. दूसरी तरफ अक्षरा कान्हा जी के पास हाथ जोड़े बैठी होती है. कभी घरवालों को नेट पर जारी लिस्ट में अक्षरा का नाम नजर आता है. अक्षरा पास हो गई है. ये बात जब अक्षरा के कानों में पड़ती है तो वो खुशी के मारे कान्हा जी का कोटी कोटी धन्यवाद करती है. ये खबर वह अपने बेटे अबीर को फोन कर बताती है, अभिमन्यु भी अक्षरा की इस सफलता से बहुत खुश होता है. ऐसे में अबीर भी पूरे बिरला हाउस में नाचता फिरता है कि उसकी मॉम वकील बन गई है.
अक्षरा अब खुद लड़ेगी अपना केस? अबीर को करेगी हासिल?
अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा अक्षरा की खुशी में शामिल होने के लिए अबीर अभिमन्यु के साथ गोयंका हाउस पहुंचेगा. अक्षरा अबीर को देखकर अपने सारे दुख भूल जाएगी. लेकिन इस दौरान अक्षरा को अपने बेटे से अलग न होने की एक आस जागेगी. आने वाले एपिसोड्स में अक्षरा और अभि के बीच और वर्स्ट होता दिखेगा. अक्षरा एक बार फिर अभिमन्यु को कोर्ट में चैलेंज करेगी और इस बार खुद अपना केस लड़ेगी. जिसमें हो सकता है जीत अक्षरा और अभिनव की हो जाए.
ये भी पढ़ें : Anupamaa: मालती देवी का गुस्सैल तांडव देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे,अनुपमा की जिंदगी में आया भयानक तूफान