Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: राज खुलने के डर से अबीर को यूएस ले जा रही अक्षरा, अभिमन्यु के सामने आई सच्चाई!
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview: शो में अक्षरा को हर पल उसका राज खुलजाने का डर है. ऐसे में अब वह अबीर को लेकर यूएस जाने की तैयारी कर रही है. अक्षरा अबीर के सच को छिपाने के लिए नया रास्ता चुनेगी..
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: राज खुलने के डर से अबीर को यूएस ले जा रही अक्षरा, अभिमन्यु के सामने आई सच्चाई! Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert Akshara Plan To Leave For US for abir Surgery Abhimanyu Stops Her Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: राज खुलने के डर से अबीर को यूएस ले जा रही अक्षरा, अभिमन्यु के सामने आई सच्चाई!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/4c6738afa2ef94afd0b84f37119f761b1681634036682398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: शो में अब अक्षरा ने अबीर को यूएस ले जाने का प्लान बना लिया है. बिरला हॉस्पिटल में हुए शॉर्ट सर्किट वाले हादसे के बाद अक्षरा काफी सहम गई है. वहीं वह अभि से अबीर को दूर भी रखना चाहती है. ऐसे में उसे ये रास्ता समझ आता है. अब आने वाले शो में दिखाया जाएगा कि जल्द ही अभि के सामने हकीकत आ जाएगी. अबीर की सच्चाई का हिंट खुद अक्षरा अभि को देकर आएगी.
अक्षरा की बात सुन अभिमन्यु को हुआ शक
शो में अबीर की सच्चाई आरोही और कायरव को भी पता चल गई है. आरोही तो अभि से सच्चाई छिपाने की कोशिश में जुटी है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि अभि आरोही और रूही को छोड़ कर चला जाए. वही डर कायरव को भी है. कायरव भी इसी बात से खौफ में है कि अबीर का सच सामने आएगा तो अभि अबीर को अपने साथ ले जाएगा, अक्षरा का घर टूट जाएगा और आरोही-रूही की जिंदगी खराब हो जाएगी. इधर, शॉर्ट सर्किट के बाद अक्षरा का ओवर रिएक्शन काम खराब कर देता है. बौखलाहट में अक्षरा के मुंह से कुछ ऐसा निकल गया जिस पर बाद में अभि ने गौर किया.
अक्षरा के मुंह से निकली ये बात, चित रह गया अभि
अक्षरा ने भड़कते हुए अभि से कहा था- तुम ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया, अगर तुम अबीर के पिता होते तब... इस बात पर अक्षरा रुक जाती है. वह इस संटेंस को कंप्लीट नहीं करती. ऐसे में अभि उस वक्त तो चुप हो जाता है लेकिन बाद में सोचता है कि मामला गड़बड़ है. अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा, अक्षरा यूएस जाने की बात कहेगी, तभी अभि गोयंका हाउस अचानक से आ धमकेगा और कहेगा कोई कहीं नहीं जाएगा. इस पर अक्षरा रिएक्ट करेगी और कहेगी क्यों? ये हमारा फैसला है और अबीर के लिए क्या ठीक है ये उसके मम्मा पापा डिसाइड करेंगे. अब आगे क्या होगा, क्या अभि को अबीर का सच पता चल गया है? क्या अभि अबीर को लेने आया है? ये तो शो देखकर ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें : Atiq Ahmed मामले में मीरा चोपड़ा का पोस्ट, योगी आदित्यनाथ को बताया रॉकस्टार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)