YRKKH Spoiler Alert: अक्षरा-अभिनव ने की नई दुनिया बसाने की कोशिश, फिर से सब कुछ बर्बाद करने कसौली पहुंचा अभिमन्यु!
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अबीर की सर्जरी ठीक से हो गई है. अब ऐसे में अक्षरा और अभिनव चुपके से बिना बताए अबीर को कसौली ले आए हैं.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Twist: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिनव अबीर को अपने साथ कसौली बिना किसी को बताए ले आए हैं. इस बारे में सिर्फ गोयंका परिवार को पता था. ऐसे में जब मंजरी बिरला को इस बात की भनक लगी तो उसने आसमान सिर पर उठा लिया. ऐसे में मंजरी ने अभिमन्यु को भी काफी भड़काया.
अभिनव-अक्षरा ने बसाई नई दुनिया
आने वाले एपिसोड में अक्षरा अपनी नई दुनिया बसाती नजर आएंगी, जिसे उजाड़ने अभिमन्यु वहां पहुंच जाएगा. दरअसल, अक्षरा और अभिनव दोनों मध्यम परिवार से हैं ऐसे में पैसे कमाने और सर्वाइव करने के लिए उन्हें और एक बिजनेस का आइडिया आता है. वे दोनों अपने घर को स्टे होम में बदल देते हैं. ऐसे में एक बुकिंग भी उन्हें मिल जाती है. क्योंकि अक्षरा अभिनव को केस जीतना है और उसके लिए वकील करना होगा, जिसकी फीस भी मोटी होगी. ऐसे में दोनों ने अपना स्पेस कम कर ये नई शुरुआत की है. लेकिन इस बीच बड़ा ट्विस्ट सामने आता है.
अक्षरा की जिंदगी तबाह करने पहुंचा अभिमन्यु?
अब अक्षरा अभिनव को उनकी पहली बुकिंग मिल गई है, ऐसे में दोनों के पैरों से जमीन तब खिसकेगी जब दरवाजे पर गेस्ट के तौर पर अभिमन्यु ही खड़ा होगा. यानी जिसने होम स्टे के लिए बुकिंग कराई है वो कोई और नहीं बल्कि अभिमन्यु है. जब अबीर अभिमन्यु को देखेगा तो वह बहुत खुश हो जाएगा. शो से एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि अक्षरा सारे घर को एक दम नया बना देती है, मेहमान के रहने के लिए हर तरह का बंदोबस्त करती है. घर के कमरे को सजा संवार देती है. तभी गेट में आहट होती है, घर के सभी सदस्य हिमाचली वेशभूषा में नजर आते हैं.
अक्षरा फूलों की थाल लेकर द्वार पर खड़ी होती है. पर्दे के पीछे से अक्षरा को कुछ दिखाई ही नहीं देतां. जैसे ही अभि घर के अंदर एंटर करता है, अबीर देख लेता है और अक्षरा फूल बरसाती है. जब वे अबीर के मुंह से डॉकमैन सुनती है तो वह हैरान रह जाती है. सामने अभिमन्यु खड़ा होता है. अब आगे क्या होगा? क्या अक्षरा इस बुकिंग को कैंसिल कर देगी? या पैसे के लिए उसे अभि को अपने घर पर पनाह देनी होगी? क्या अभिमन्यु अबीर को उसकी मां से दूर कर देगा और उदयपुर लेजाएगा? ये जानना काफी दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें : GHKKPM Spoiler Alert: मौत के मुंह में अटकी सत्या की जान, विराट पर आया सारा इल्जाम! कहानी में आया नया मोड़