YRKKH: होश में आते ही आरोही को पता चलेगा जैम का सच, बहनों को याद कर फूट-फूटकर रोएगा कायरव
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर से अभी और अक्षरा की राहें मिलते-मिलते रह जाएंगी क्योंकि आरोही को होश आ गया है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में एक बार फिर से शो के कैरेक्टर्स की दुनिया आपस में उलझने लगी हैं. सीरियल में हाल ही में लीप के बाद की कहानी दिखाई जा रही है और लीप के बाद अक्षरा और अभिमन्यु का भी आमना-सामना हो चुका है. हालांकि, अभिमन्यु ने अक्षरा से माफी मांगने की कोशिश की लेकिन अक्षरा गुस्से में कहती है कि वो किसी भी हाल में अभिमन्यु को माफ नहीं कर सकती है. उदयपुर वापस आने के बाद आरोही की तबीयत खराब हो जाती है और इस बात का पता अक्षरा को भी चल जाता है.
उदयपुर नहीं जाएगी अक्षरा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आरोही लगभग 21 घंटे से सो रही है. इलेक्ट्रिक शॉक लगने की वजह से उसे होश नहीं आ रहा. आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि आरोही अस्पताल में एडमिट है और कायरव अपनी बहन को उठाने की कोशिश करता है और कायरव की मेहनत रंग लाती है उसे होश भी आने लगता है. आरोही को होश में देखकर अभिमन्यु उसे चेक करके बताता है कि आरोही अब पूरी तरह से ठीक है. आरोही के ठीक होने की खबर अक्षरा को उसके बड़े पापा से पता चलती है तो वो उदयपुर जाने से मना कर देती है. इस बात से बड़े पापा भी नाखुश होते हैं लेकिन वह अक्षु की बात को समझते हैं.
फूट-फूटकर रोएगा कायरव
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे कायरव आरोही से उसके साथ घर चलने को कहता है लेकिन आरोही अभिमन्यु के साथ घर जाने को कहती है. इस दौरान आरोही को पता चलता है कि रूही को शांत करवाने के लिए हिमाचल से किसी ने जैम भेजा था और वो अभिमन्यु से जैम को लेकर सवाल करती है. दूसरी तरफ हताश कायरव गोयंका हाउस लौट आता है और अपनी बहनों के कमरे में जाकर दहाड़े मार-मारकर रोता है. उसे इस बात का दुख होता है कि वो अपनी बहन का ख्याल नहीं रखा पाया और कायरव को इस हाल में उसकी दादी देख लेती हैं और वो भी इमोशनल हो जाती हैं.