Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलता है' में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची हुई है. अक्षरा की जिंदगी में अभिमन्यु की वापसी हो गई है. लाख कोशिशों के बावजूद भी किस्मत बार-बार अक्षरा और अभिमन्यु को साथ लाकर खड़ा कर दे रही है. बीते एपिसोड में आपने देखा था कि अभिमन्यु अक्षरा के पति अभिनव का इलाज करता है और उसके बाद अक्षरा से माफी मांगता है क्योंकि उसने तलाक के समय अक्षु पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और यह कहकर वो वहां से चला जाता है. 


अभिमन्यु को सुनाएगी अक्षरा


टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आपको देखने को मिलेगा कि अक्षरा से माफी मांगने के अभिमन्यु वहां से चला जाएगा का. अक्षरा दौड़ते हुए अभिमन्यु के पास जाएगी और कहेगी कि वो किसी भी हाल में अपने बीते कल को नहीं भूल सकती है और जिस तरह से वो छह सालों से दर्द में है, उसे भी उसी तरह दर्द में रहना होगा. अक्षरा दिल खोलकर अभिमन्यु को सुनाएगी. यही नहीं, अक्षरा अभिमन्यू से कहेगी कि वो अब यहां से चला जाए और वापस लौटकर कभी ना आए.  


अभिनव को पता चलेगी सच्चाई


दूसरी तरफ, अक्षरा अभिमन्यु की सारे बातें अभिनव सुन लेगा और फिर सारी बातों के तार एक-दूसरे से जोड़ने लग जाएगा. सबकुछ एक साथ रखने के बाद अभिनव को पता चल जाएगा कि अक्षरा का अभि कोई और नहीं बल्कि अभिनव बिड़ला है, जिसे वो सरजी कहते हुए घर तक ले आया था. यह सब समझने के बाद वो अक्षरा को ढूंढ़ने निकलेगा लेकिन अक्षरा उसे कहीं नहीं मिलेगी. लेकिन वो जैसे ही घर आएगा तो अक्षरा घर में ही बैठी मिलती है. इसके बाद दोनों के बीच अभिमन्यु को लेकर बात होती है और सारा सच सामने आने के बाद अक्षरा अभिनव से माफी मांगती है क्योंकि उसने अभिनव को सारी सच्चाई नहीं बताई.


यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, पापा Nick Jonas को स्टेज पर देख खुशी से झूमी मालती