YRKKH Spoiler Alert: रूही की चिंता कर बिरला परिवार पर बुरी तरह भड़की आरोही, मंजरी और अभिमन्यु को मिला अल्टिमेटम
YRKKH Latest Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी शो में अक्षरा और अभि के बीच अबीर की कस्टडी को लेकर बात ठन गई है. ऐसे में आरोही बेहद चिंता में है कि उसके फ्यूचर का क्या होगा?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु ने अक्षरा और अभिनव पर आरोप लगाया था कि वे दोनों ही पेरेंटिंग के लायक नहीं है, क्योंकि अबीर अभिनव की गलती से गिर गया था. हालांकि अभिनव ने अबीर को चोट लगने से बचा लिया था. बावजूद इसके अभिमन्यु ने अक्षरा को काफी सुनाया था. अब सेम गलती अभिमन्यु से भी हो गई है.
अभिमन्यु से हुई गलती, जा सकती थी अबीर की जान
शो में दिखाया गया था कि अबीर अभिमन्यु और रूही के साथ बिरला हाउस में छुपन छुपाई खेल रहे होते हैं. इस दौरान छुपने गया अबीर एक बक्से में बंद हो जाता है. इसके बाद उसकी सांसे रुक जाती हैं. हालांकि समय पर अभिमन्यु अबीर के पास पहुंच कर उसे अस्पताल ले जाता है. इस दौरान अक्षरा भी घबराई हुई अस्पताल पहुंचती है.
अक्षरा ने अभिमन्यु को सुनाई खरी खोटी
अब अक्षरा का बोलने का मौका है. ऐसे में अक्षरा ने भी अभिमन्यु को अच्छे से सुना दिया. अब आने वाले दिनों में अक्षरा और अभि की एक बार फिर से लीगल लड़ाई शुरू होगी. जिसमें बेचारी रूही और आरोही पिसते दिखेंगे. इस दौरान ऐसा भी होगा जब आरोही गुस्से में अभिमन्यु और मंजरी को अल्टिमेटम दे देगी.
आरोही ने अभिमन्यु और मंजरी को दिया अल्टिमेटम
शो में आरोही अभिमन्यु से परेशान हो गई है. ये रिश्ता में आरोही कैरेक्टर हमेशा से ऐसा दिखाया गया है कि वे अक्षरा से जलती है, या वो अक्षरा और अभि के प्यार के बीच आ गई है. लेकिन इस बार अभिमन्यु आरोही का मंगेतर बन चुका है, बावजूद इसके वह आरोही को सुकून नहीं दे पा रहा है. रूही की वजह से दोनों ने शादी करने का फैसला किया था. ऐसे में अबीर का सच खुलने के बाद से आरोही चिंता में है कि कहीं इस वजह से आरोही का फ्यूचर घर बसने से पहले ही न उजड़ जाए. इस वजह से आरोही अभि और मंजरी को अल्टिमेटम देगी कि वे अगर अबीर बिरला परिवार में रहने आया तो वह रूही को लेकर यहां से कहीं दूर चली जाएगी. अब शो में आगे क्या होगा? क्या रूही और आरोही को रोक पाएंगे मंजरी और अभि ये जानना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें : बालिका वधू की ये नन्ही कलाकार अब हो गई हैं बेहद ग्लैमरस, सलमान खान के साथ भी फिल्म में आ चुकी हैं नजर