Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: आरोही पकड़ पाएगी अक्षरा का झूठ! अभिमन्यु के सामने ऐसे आएगा अबीर का सच
Yeh Rishta Latest Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अबीर की हकीकत सामने आने वाली है. पर कैसे ये बड़ा सवाल है. आरोही को सबसे पहले अबीर के बारे में डाउट होगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी जबरदस्त ट्रैक चल रहा है. अबीर और अभि के इस ट्रैक में अक्षू काफी परेशान है. पहली परेशानी है कि उसका बेटा अबीर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. दूसरी परेशानी है कि अबीर का इलाज वहां चल रहा है जहां अक्षरा कभी अबीर को नहीं लाना चाहती थी. अबीर अभि का बेटा है इस बात को अक्षरा ने सबसे छिपाए रखा है. बस इसी बात का उसे डर सता रहा है कि कहीं अभि के सामने अबीर की सच्चाई न आ जाए.
आरोही के सामने होगी अबीर की सच्चाई
अक्षरा आरोही को तो भूल ही गई है. लेकिन पोल यहीं से खुलेगी. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आरोही और अभि केस डिसकस कर रहे होंगे. इस दौरान उन्होंने स्पेशल डॉक्टर को भी बुलवाया होगा. ये वही डॉक्टर होगा जिसके सामने 5 साल पहले एक सिमिलर केस आया था जिसमें एक मां को जुड़वे बच्चे हुए थे. एक की मौत हो गई थी और दूसरी सरवाइव कर गया था. वहीं आरोही को तब अक्षरा का ध्यान आएगा कि काली अंधेरी तूफानी रात में अक्षरा को दो बच्चे हुए थे. अब आरोही का सारा ध्यान अक्षरा पर होगा. ऐसे में अभि के दिमाग की भी बत्ती चलेगी और उसे अक्षरा पर शक होगा.
अब इतना कुछ डॉउटफुल होगा तो अभिमन्यु अबीर की फाइल देखेगा और उसे सारी कहानी साफ हो जाएगी. अब इसके बाद अक्षरा का क्या होगा? अभि अक्षरा से अपनी खुंदक कैसे निकाले? क्या अभि कभी अक्षरा को माफ कर पाएगा?
अभि का अगला कदम क्या होगा
अभि फिलहाल जूनियर को ठीक करने में जमीन आसमान एक कर डालेगा. अब अबीर ठीक हो गया तो अगला ट्रैक अभि और अक्षू की लड़ाई होगी कोर्ट में. इस ट्रैक के साथ शो काफी इंट्रस्टिंग हो चला है.
ये भी पढ़ें : Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के KKK13 से टीवी रिएलिटी शो पर डेब्यू करने जा रहा ये 'नागिन' स्टार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
