Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स बहुत बड़ा ट्विस्ट ले आए हैं. शो में आरोही को अबीर की हकीकत पता चल गई है. ये सब अक्षरा के मुंह से ही सुना है, जिसके बाद आरोही के हाथ पैर ठंड़े पड़ गए हैं. आरोही  एक बार फिर से खुद को जीरो पर खड़ा पा रही है. बता दें, आरोही और अभि की हाल ही में सगाई हुई है, अभि ने पूरे परिवार के सामने आरोही का हाथ थामा था और कहा था कि वह जिंदगी भर उसकी रिस्पेक्ट करेगा. अभि तो हालांकि अक्षरा से ही प्यार करता है लेकिन रूही के लिए उसने आरोही से शादी करने का फैसला किया है. पर अब क्या? क्या अभि एक बार फिर से आरोही की जिंदगी से दूर हो जाएगा?


अबीर की सच्चाई से सदमें में आरोही


आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा जैसे ही आरोही को इस बारे में पता चलेगा वो गणगौर के मेले से गायब हो जाएगी. उसने अक्षरा को जब अभिनव से ये कहते सुना कि 'किसी को पता नहीं चलना चाहिए कि अभि अबीर का असली पिता है, हम दोनों अबीर के असली मां बाप हैं सबको यही हमेशा पता रहे मैं ये चाहती हूं.' अक्षरा ने अपने मुंह से ही अपना राज खोल दिया. वहीं आरोही को लग रहा है कि एक बार फिर से  उसने सब कुछ खो दिया है. जब वह दूर तक चली आएगी तो उसे लगेगा कि वह क्यों इस सिचुएशन से भाग रही है, आखिर कब तक वे ऐसा ही अपने साथ करती रहेगी? ऐसे में वह वापस जाने का फैसला लेगी. इधर सारे घरवाले परेशान होंगे कि आरोही कहां चली गई. रूही अपनी मां के लिए रोएगी, वहीं अभि आरोही को इधर उधर ढूंढेगा. लेकिन आरोही वापस आ जाएगी.  


अभिमन्यु से छुपाएगी आरोही अबीर की हकीकत


हालांकि आरोही अपने हाथ से अपनी जिंदगी का गला नहीं घोटने वाली. वह अक्षरा के इस राज को राज रखने की कोशिश करती दिखेगी. ऐसे में अब वह रूही को अबीर से दूर रखेगी वहीं अबीर के इलाज के दौरान कोताही बरतेगी, इतना ही नहीं वह अभि की जगह पर जाकर कहेगी कि अभी अभिमन्यु अवेलेबल नहीं हैं. ऐसे में अक्षऱा और अभिनव अभि पर गुस्साते दिखेंगे. 


ये भी पढ़ें : YRKKH के ट्विस्ट-टर्न में जय सोनी-करिश्मा सावंत से खुश नहीं फैन्स, शो को लेकर मेकर्स ने अब दिया जवाब!