YRKKH Spoiler Alert: मंजरी की लगाई आग में फिर जला अभिमन्यु, अबीर को लेकर बगावत पर उतर आएगी आरोही!
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview: शो ये रिश्ता में अक्षरा और अभिमन्यु समेत बिरला और गोयंका परिवार ने राहत की सांस ली है. अबीर की सर्जरी हो गई है जो कि सक्सेसफुल रही है. पर अक्षरा ने चलाकी दिखा दी..
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु पर अक्षरा ने इल्जाम लगाया था कि उसकी वजह से आज अबीर की जान खतरे में है. हालांकि अभि ने ही अबीर का ऑरपरेशन किया और उसकी सर्जरी सक्सेसफुल रही. ऐसे में गोयंका परिवार और बिरला परिवार की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, लेकिन अब इस बीच अक्षरा ने फिर चलाकी कर डाली, जिसकी वजह से मंजरी ने अभिमन्यु को सुनाना शुरू कर दिया और अबीर को लेकर एक बार फिर से चाबी दे दी.
मंजरी ने अभिमन्यु को दी चाबी, अबीर को लेकर भागी अक्षरा
शो में आने वाले एपिसोड में काफी इंट्रस्टिंग सीन आने वाला है. दरअसल, अबीर की सर्जरी सक्सेसफुल हो गई है, वहीं बच्चे को डिसचार्ज भी कर दिया जाएगा. तभी अक्षरा और अभिनव अबीर को लेकर उदयपुर से कसौली आ जाएंगी. इस बात की जब खबर अभिमन्यु को होगी तो वो बुरी तरह तिलमिला जाएगा. इस बात का जिक्र कोई और नहीं बल्कि मंजरी करेगी. मंजरी मिर्च मसाला लगा कर ये बात अभि को बताएगी तो उसे अबीर की तलब लग जाएगी. इधर अधरा अपने कसौली वाले घर में आकर बहुत खुश हो जाएगी जो कि ज्यादा देर की नहीं होगी. तभी अभिमन्यु अक्षरा को फोन करेगा और उसे धमकाएगा कि अभी के अभी अक्षरा अबीर को उदयपुर लाए नहीं तो हंगामा हो जाएगा.
अब क्या करेगी अक्षरा, वह तो कसौली आ गई है. अक्षरा अपने बच्चे को अभि से दूर रखना चाहती है, ऐसे में क्या अक्षरा अभि को अबीर से मिलने से रोक पाएगी? जानना काफी दिलचस्प होगा.
इधर बेचारी रूही और आरोही के बारे में कोई सोच ही नहीं रहा. रूही तो फिर भी बच्ची है और उसे समझा बुझा दिया गया है, लेकिन आरोही वह तो नादान नहीं है. उसे पता है कि अगर अभि को अबीर की कस्टिडी मिली तो रूही और आरोही मानो अभि के लिए कोई मायने ही नहीं रखेंगे. कहानी बहुत उलझ रही है. कैसे सॉर्टेड होगा अबीर का ये मामना जानना वाकई काफी इंट्रस्टिंग होगा. माना जा रहा है कि आरोही ही अब बगावत पर उतर आएगी और बिरला परिवार से अपना अधिकार मांगेगी.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta के सेट पर रहता है टॉक्सिक और हैरेसमेंट का माहौल', शो के कास्ट-क्रू का खुलासा