YRKKH Spoiler: अक्षरा की हालत देख पिघला मंजरी का दिल, सगाई से ठीक पहले मुस्कान से हो गई ये गलती
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest: शो में अक्षरा के घर में शादी का माहौल है, जहां मंजरी भी आ धमकी है. जितने गुस्से में मंजरी आई थी, वो सब वह तब भूल गई जब उसने अक्षरा की हालत देखी..
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिनव ने बाराती बने गोयंकाज का धूमधाम से स्वागत किया जो कि सुरेखा चाची के लिए कम पड़ा. इधर, अभिमन्यु की मां भी अक्षरा के घर आ धमकी है, वह कहती है कि वो शादी के लिए आई है, जबकि असल वजह तो अबीर है. अक्षरा के मन में डर है कि कहीं मंजरी अबीर को उसके पिता की सच्चाई न बता दे, वहीं दूसरी तरफ मुस्कान से एक बड़ी गलती हो गई है, जिसके बारे में सुरेखा चाची को पता चल गया है.
मंजरी के आने से कांपी अक्षरा
शो में दिखाया गया था कि मंजरी के अनएक्सपेक्टिडली आने पर अक्षरा और अभिमन्यु दोनों चौंक जाते हैं. अभिनव के तो हाथ पैर ठंडे पड़ जाते हैं. वहीं रूही और अबीर मंजरी को देख बहुत खुश हो जाते हैं. मंजरी अक्षरा को घूर-घूर कर देखती है और अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने की कोशिश करती है. आने वाले एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि मंजरी को एहसास होगा कि अक्षरा के बारे में वे जो सोच रही थी कि अक्षरा लालची है और अपने मतलब के लिए वह अभिमन्यु से अलग हुई है, ये सब उसे एहसास दिलाता है कि वह गलत थी. अक्षरा का साधारण जीवन और कम में गुजारा करने का उसका लाइफस्टाइल मंजरी को अंदर तक झंझोर देता है. इस दौरान वह खुद से सवाल करती नजर आएगी कि अक्षरा इतने कम में कैसे गुजारा कर रही है.
मुस्कान से होगी बड़ी गलती
आने वाले एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि मुस्कान से वो अंगूठी गुम हो जाएगी जो उसे सगाई से पहले कायरव ने दी. कायरव बहाना कर के मुस्कान के पास आया था ताकि वे उससे मिल सके. इस दौरान वह अंगूठी को बहाना बनाकर लाया था. अब वही अंगूठी मुस्कान से गुम हो गई है. ऐसे में जब सगाई के दौरान अंगूठी मंगाई जाएगी तो मुस्कान रोने लगेगी. वह अपने भाई अभिनव और नीलम मां को सच बता देगी. इस दौरान अभिनव पर एक और खर्चा आ जाएगा. अभिनव कहेगा कि वे ये सच किसी को न बताएं, अभिनव दूसरी अंगूठी बनवाने का प्लान बनाएगा. इस दौरान ये सब सुरेखा चाची सुन लेगी. अब कहानी में चाची आग लगाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें: डायरेक्टर Vikram Bhatt की बेटी ने बायफ्रेंड संग लिए सात फेरे जानिए- कौन हैं कृष्णा भट्ट के मिस्टर हसबैंड