YRKKH: आरोही अभिमन्यु की शादी की बात सुन अक्षरा के पैरों तले खिसकेगी जमीन, परिवार के उड़ेंगे होश
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु की खुशी के लिए उसकी मां किसी भी हद तक जा सकती है और वो अब परिवार को आरोही अभिमन्यु की शादी के बारे में बताएगी.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों काफी घमासान देखने को मिल रहा है, अक्षरा और अभिमन्यु को किस्मत एक बार फिर से साथ ले आई है. अक्षरा अपने मायके पहुंची हुई है और वो अपनी मिमी का बर्थडे मनाना चाहती है. मिमी की बर्थडे पार्टी में एक बार फिर से अक्षरा और अभिमन्यु की मुलाकात होती है और दोनों को साथ देखकर मंजरी भड़क जाती है. अब वो किसी भी हाल में अपने बेटे को खुश देखना चाहती है.
अभिमन्यु और अभीर का धांसू डांस
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मिमी की बर्थडे पार्टी में डांस को लेकर जोड़ियां बनती है जिसमें अभिमन्यु की जोड़ी अबीर के साथ बनती है और फिर दोनों फिल्म RRR के नाटू नाटू गाने पर धमाल डांस करने लग जाते हैं. कुछ लोग तो अबीर तो अभिमन्यु का कॉपी तक कह देते हैं. इनके बाद अक्षरा और अभिनव के डांस की बारी आती है और दोनों एक पुराने गाने पर डांस करते हैं, जिसमें वह मिमी को भी शामिल कर देते हैं और फिर पूरा परिवार ही एक साथ डांस करे लग जाता है.
कायरव और अभिमन्यु में होगी बहस
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की खुशियों को देखकर मंजरी को जलन होगी और फिर वो मिमी से बोलती है कि आज वह आपको सबके बड़ा तोहफा देने वाली है. मंजरी बताएगी कि आरोही और अभिमन्युन ने घर बसाने का फैसला कर लिया है. यह बात इस तरह मंजरी के मुंह से सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा. यह सुनकर अक्षरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. कायरव इस शादी के खिलाफ खड़ा होगा. कायरव कहता है कि जो इंसान पहले अक्षरा को छोड़ चुका है वो आरोही को भी छोड़ सकता है और फिर इसी वजह से अभिमन्यु और कायरव में तगड़ी बहस हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जान खतरे में देखकर सुध-बुध खो बैठेगा विराट, साड़ी लपेटकर कमरे के बाहर करेगा रखवाली