Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो पर अभिनव ने मुस्कान और कायरव की शादी के लिए साफ इनकार कर दिया था. हालांकि अक्षरा और अभिमन्यु ने इस बीच सब कुछ भुलाकर एक टीमअप किया था और अभिनव को कायरव और मुस्कान की शादी के लिए मनवाया. घर में शादी के जश्न की शुरूआत भी हो गई है लेकिन तभी मुस्कान की जिंदगी में देव नाम का ग्रहण आ गया है.
देव नाम के ग्रहण से कैसे निपटेगी मुस्कान?
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जिस शख्स का सगाई के बीच मुस्कान को फोन पे फोन आ रहा था, वो देव है. अब ये देव कौन है? ये जानना तो काफी इंट्रस्टिंग है, लेकिन अंदाजे लग रहे हैं कि इससे मुस्कान का जरूर कोई रिश्ता था, जिससे कि अब वो देव मुस्कान को परेशान करने के मकसद से आया है. मुस्कान भी बिना दिमाग लगाए परेशान हो रही है.
बात यहां तक बढ़ गई है कि मुस्कान को वो देव एमएमएस भेज कर ब्लैकमेल कर रहा है, वो उसे शादी करने के लिए मना कर रहा है, एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि जब देव मुस्कान को शादी के लिए मना करेगा तो मुस्कान उससे पूछेगी कि वो शादी क्यों न करें, तो ऐसे में देव उसे ये ऑप्शन देगा कि ठीक है वो शादी करले लेकिन उसे 50 हजार रुपए उसका मुंह बंद करने के लिए ट्रांसफर करने होंगे.
मुस्कान को परेशान होते देखेगा कायरव
अब कायरव ये सब नोटिस करेगा कि मुस्कान काफी परेशान लग रही है. ऐसे में कायरव मुस्कान के पास जाकर पूछेगा कि वह किसे 50 हजार रुपए देने की बात कर रही है तो मुस्कान बहाना बनाएगी कि उसकी दोस्त को पैसों की जरूरत है. ऐसे में कायरव कहेगा कि वो दे देता है पैसे. लेकिन मुस्कान पैसे लेने से इनकार कर देगी. इस दौरान दोनों एक दूसरे का साथ निभाने की बात करेंगे. लेकिन मुस्कान की टेंशन से कायरव समझ जाएगा कि कुछ तो गड़बड़ है. अब क्या होगा आगे? क्या सुरेखा चाची को इस बारे में पहले पता चलेगा? तो सुरेखा चाची ही लगाएगी कायरव की गृहस्थी में आग? ये जानना काफी दिलचस्प होगा.