टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के करेंट ट्रैक में 'नायरा' (शिवांगी जोशी) और 'कार्तिक' (मोहसिन खान) अपनी जिंदगी के नए फेज की तैयारी में हैं. दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद में हैं मगर क्या नायरा का देखा हुआ वह बुरा सपना सच हो जाएगा? ये रिश्ता क्या कहलाता है के हालिया प्रोमो में, कार में सफर करने के दौरान नायरा एक स्ट्रेचर पर एक डेड बॉडी की कल्पना करने लगती है. मगर उस दौरान वह काफी घबरा जाती है तभी एक कार का एक्सिडेंट होता है. कार्तिक को इसकी जानकारी फोन पर मिलती है और उसके हाथ से फोन छूट जाता है.





पिछले कुछ एपिसोड से नायरा घबराई हुई नजर आती है क्योंकि उसे लगता है कि उसके साथ कुछ नेगेटिव होने वाला है. यहां तक ​​कि उसे एक्सिडेंट आभास भी होने लगता है.


बीते एपिसोड में सिंघानिया और महेश्वरियों को नायरा और कीर्ति की गोद भराई के आनंद में लबरेज देखा गया. एक मजेदार सीक्वेंस में हम देखते हैं घर के मर्द घूंघट में एक परफॉर्मेंस देते हैं. नायरा की सास सुवर्णा (पारुल चौहान) एक स्पेशल परफॉर्मेंस देती हुई भी नजर आती हैं.


अब हालिया प्रोमो के मुताबिक शो की कहानी किस मोड़ ले जाएगी. शो के बाकी अपडेट्स के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ.