YRKKH Spoiler Alert: रूही के लिए छोटे से अबीर ने दिया बलिदान! अब बेटे को अभिमन्यु से ऐसे दूर करेगी आरोही
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: आरोही ने अब अबीर और अभि को अलग करने के लिए नई चाल चली है. ऐसे में क्या आरोही का ये प्लान सक्सेसफुल हो पाएगा?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अबीर और अभि एक दूसरे से अच्छे से घुल मिल गए हैं. ये बात आरोही को पच नहीं रही है, दरअसल, रूही पर इसका असर पड़ रहा है. अभि का सारा ध्यान अब रूही पर नहीं अबीर को हंसाने और मनाने में लगा हुआ है. ऐसे में रूही अकेलापन मेहसूस कर रही है और अंदर ही अंदर अबीर से जल रही है.
आरोही से नहीं देखा गया छोटी सी रूही का दर्द
अब अपने बच्चे के दर्द को हल्का करने के लिए आरोही नई चाल चलेगी. वह अबीर और अभि को किसी भी कीमत पर अलग करना चाहेगी. इसके लिए वह अभि से नहीं बल्कि अबीर से बात करेगी. आने वाले एपिसोड में आरोही अबीर से बात करती दिखेगी कि वह अभि के साथ इतना घुले मिले नहीं. छोटे से अबीर को समझ नहीं आएगा. आरोही अबीर से कहेगी कि रूही को अच्छा नहीं लगता कि आप उसके पॉपी के साथ टाइम स्पेंड करते हो.
अबीर समझेगा रूही की पीढ़ा
अब अबीर को फील होगा कि वह जाने-अंजाने में रूही के पॉपी को उससे छीन रहा है. ऐसे में अबीर अभि के आगे अपने तेवर बदल लेगा. अभि जो हर दिन अबीर को अपनी मां से मिलाने लाता है, वह वहां जाने में आना-कानी करेगा. अभि जब अबीर को बिरला मेंशन लेकर आएगा तो अबीर घर जाने की जिद करेगा. ऐसे में मंजरी समझ नहीं पाएगी कि अबीर वापस जाने की जिद क्यों कर रहा है. वहीं रूही को अंदाजा हो जाएगा कि उसका प्लैन काम कर रहा है. बता दें, अक्षरा भी यही चाहती है कि अभि अबीर पर नहीं बल्कि रूही पर ध्यान दे. लेकिन अभि अबीर को मेहंगे मेहंगे गिफ्ट्स देकर आकर्षित करने की कोशिशें करता दिखेगा.
ये भी पढ़ें : The Kapil Sharma Show : कपिल के शो पर रजा मुराद को देख अर्चना पूरन सिंह को आई 'हैरेसमेंट' सीन की याद! एक्टर ने दिया ऐसा जवाब