YRKKH Spoiler: रूही चलेगी बड़ी चाल, अरमान करेगा शादी से इनकार, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में रूही बहुत बड़ा तमाशा करेगी. साथ ही रूही अरमान को परेशान करती है जब वह अभीरा के लिए नूडल्स बना रहा होता है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक है. भले ही शो ने लीप ले लिया है और नए चेहरे भी शो की टीआरपी बरकरार रखे हुए है. समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी शो के नए मेल और फीमेल लीड हैं. प्रतीक्षा होनमुखे ने रूही की भूमिका निभा रही हैं, समृद्धि ने अभिरा की भूमिका निभाई है जबकि शहजादा ने अरमान की भूमिका निभाई है.
अरमान और दादी-सा के कहने पर मानव से मिलेगी रूही
इन दिनों में शो की कहानी में दिखाया जा रहा है कि अरमान को धीरे-धीरे अभिरा से प्यार हो रहा है और जब वह अस्पताल में थी, तो उसने उसका रत्ती भर भी साथ नहीं छोड़ा. अब जब वह डिस्चार्ज हो चुकी हैं तो अरमान एक परफेक्ट पति की तरह उसका ख्याल रख रहा है.
View this post on Instagram
आज के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि दादीसा घर आते ही अभिरा की आरती करने से मना कर देती है. बल्कि वह उसे ताना मारती है कि वह पोद्दार के घर में मुसीबतें लाती है. बाद में अरमान अभिरा के लिए नूडल्स बनाता है, तभी वहां रूही आती है और अरमान की मदद करने के लिए बोलती हैं. हालांकि, अरमान ने उसकी मदद करने से इनकार कर दिया.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगा तमाशा
अरमान कहता है कि अभिरा केवल उसके बनाए गए नूडल्स ही खाती है, तो रूही ताना मारते हुए कहती है कि वह केवल उसके नखरे लेने के लिए है. वह उस पर यह कहते हुए चिल्लाती है कि उसे उसकी परेशानियां नहीं बढ़ानी चाहिए. हालांकि, वह तुरंत उससे माफी मांगता है.
इस बीच, माधव संजय को एक अच्छा रियलिटी चेक देता है. उनके बीच बहस होती है जिसमें माधव कहता है कि परिवार और लालच के बीच, संजय लालच को चुन रहा है. माधव की बात से हर कोई सदमे में है. यह बहस तब शुरू हुई जब संजय ने अरमान को अपनी पत्नी अभिरा की देखभाल करने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: चोरी के मामले में तोषू ही निकला असली अपराधी, आध्या के सामने अनु को चुनेगा अनुज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

