Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त बहुत ही इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है. अक्षरा अबीर को लेकर इंसिक्योर हो रही है. उसे डर है कि पागलपन में अभिमन्यु अबीर को उससे दूर न कर दे. वहीं अभिनव को भी यही चिंता सताए जा रही है. अब ऐसे में अभिमन्यु और अभिनव का आमना सामना होगा. अभी तक तो अभिनव अभि को भाईजी-भाईजी कहता दिखा है, लेकिन आने वाले एपिसोड में वह अबीर के लिए अभि से लड़ता भिड़ता दिखेगा. 


अभिमन्यु और अभिनव के बीच आई खटास, दो पिता आपस में भिड़े!


शो में अब मेजर ट्विस्ट आने वाला है. ये रिश्ता में अबीर के लिए अभिमन्यु और अभिनव दोनों लड़ते दिखेंगे, ऐसे में दोनों की जुबानी जंग भी होगी. दोनों पिता अपने बच्चे पर क्लेम करते दिखेंगे कि अबीर पर किसका हक ज्यादा है. अबीर का जन्मदिन आने वाला है. ऐसे में रूही और अक्षरा फोन पर बात करते हुए सुनाई देंगे. रूही को फोन पर बात करते हुए अभि सुनलेगा कि बर्थडे के लिए कोई प्लान बन रहा है. ऐसे में  अभि अबीर के लिए खुद से बर्थडे प्लान करेगा. इतना ही नहीं वह अबीर को बिना किसी को बताए अंजान जगह पर ले जाएगा जहां उसने सारा सेटअप किया होगा. इधर गोयंका मेंशन में हर कोई अबीर को ढूंढता फिरेगा.


जब गोयंका मेंशन से गायब होगा अबीर!


अबीर के लिए अक्षरा और अभिनव दोनों खाक छानते फिरेंगे. तभी शो में मेजर ट्विस्ट आएगा और अभिनव और अभिमन्यु आमने सामने होंगे. अभिनव अबीर पर अपना पितृ हक जताते हुए कहेगा कि आप हमारे बच्चे को हमें पूछे बगैर ऐसे कहीं भी नहीं ले जा सकते.  ये बात सुनकर अभिमन्यु गुस्से में आ जाएगा और बदतमीजी करते हुए कहेगा कि याद है मैंने आपको कहा था कि आप बहुत अच्छे इंसान हैं? आप इतने भी अच्छे इंसान नहीं हैं. इस पर अभिनव जवाब देगा- 'जब अबीर पैदा हुआ ना तो अक्षरा अबीर को पकड़ नहीं पाई थीं. मैं ही था जिसने उसे पहले गोद में लिया था. हां इतना घटिया इंसान हूं मैं कि मैंने ये तक नहीं सोचा कि ये बच्चा मेरा नहीं है.' क्या अभिनव के इस जवाब से अभिमन्यु पिघलेगा? या अभि अक्षरा और अभिनव को रुलाने की कसम खा लेगा? ये जानना बेहद दिलचस्प होने वाला है.


ये भी पढ़ें : Mehndi Hai Rachne Waali एक्ट्रेस रुतुजा सावंत का छलका दर्द! 'इंडस्ट्री में पेमेंट डिले से एक्टर के लिए हो जाती है मुसीबत'