YRKKH: शादी में रंग में भंग डालने की पूरी तैयारी! मुस्कान को कौन कर रहा ब्लैकमेल,अक्षरा कर पाएगी मदद?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: शो में अक्षरा के कसौली वाले घर में कायरव और मुस्कान की सगाई हुई. इस दौरान मुस्कान के चेहरे की मुस्कान गायब नजर आई. इस बात को और किसी ने नहीं सुरेखा ने भांपा.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode : शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मुस्कान और कायरव की शादी का जश्न मनाया जा रहा है. लेकिन मुस्कान अंदर ही अंदर टेंशन में है. क्या वजह है? दरअसल कोई है जो उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
मुस्कान को फोन पर कर रहा कोई ब्लैकमेल
शो में मुस्कान और कायरव की सगाई का टाइम पास आ गया है. तभी मुस्कान का फोन बजता है. आरोही मुस्कान को उसका फोन पकड़ाती है. मुस्कान के फोन पर देव नाम के शख्स का कॉल आता है. लेकिन मुस्कान इस फोन को अटेंड नहीं करती. ये देखने में आम ही लगता है क्योंकि सभी परिवार वाले मस्ती में डूबे हुए होते हैं. ऐसे में सुरेखा चाची मुस्कान के चेहरे की गंभीरता को भांप लेती हैं.
कौन है जो नहीं होने देना चाहता कायरव और मुस्कान की शादी?
अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मुस्कान को देव के बार-बार फोन आने लगेंगे. इतना ही नहीं एक एमएमएस भी आएगा जिसमें मुस्कान किसी को गले लगाते हुए दिखाई देगी. अब शादी के टाइम पर इस तरह की ब्लैकमेलिंग से साफ जाहिर होता है कि देव मुस्कान को शादी करने नहीं देना चाहता.
अब मुस्कान को देव का एक मैसेज भी आएगा जिसमें लिखा होगा कि वह इस शादी को करने से इनकार कर दे. मुस्कान घबराहट के मारे पैनिक हो जाएगी. वहीं किसी को भी समझ नहीं आएगा कि आखिर मुस्कान को क्या हुआ. लेकिन सुरेखा चाची इस कहानी की जड़ तक पहुंचने के लिए अपने एंटीने घुमाने लगेगी.
कौन है देव?
अब कौन है ये देव, जिसका नंबर मुस्कान के फोन में बार बार फ्लैश हो रहा था और मुस्कान के चेहरे के रंग बदल रहे थे? क्या मुस्कान का इससे कोई गहरा नाता है? ये तो अब शो में ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें : GHKKPM Spoiler: अब छोटी सवि की वजह से बाल-बाल बची उसके बाबा की जान, खतरनाक मिशन की तरफ बढ़े विराट के कदम