Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में आखिरकार वह दिन आ गया जब अरमान और अभिरा फिर से एक हो गए. रोहित पुरोहित ने अरमान का किरदार निभाया है. शहजादा धामी के बाहर होने के बाद वह शो के बीच में ही शामिल हो गए. अभिरा का किरदार निभाकर समृद्धि शुक्ला सबकी पसंदीदा बन गई हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान अभिरा का दिल जीतने की कोशिश कर रहे थे और आखिरकार उन्होंने ऐसा किया. हाल ही के एक एपिसोड में हमने देखा कि अभिरा अरमान को प्रपोज कर रही है.
दादीसा की जगह अभिरा को चुनेगा अरमान
रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर शो अपनी दिलचस्प स्टोरी से फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. ये शो अपने आने वाले एपिसोड में अलग ट्विस्ट और टर्न के साथ सभी को स्क्रीन पर बांधे हुए है. शो टीआरपी चार्ट पर अच्छा रैंक कर रहा है और सीरियल ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है. अरमान और अभिरा एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं और फिर से एक होना चाहते हैं. फैंस भी उनका रोमांटिक एंगल देखना चाहते हैं और इससे ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते. लेकिन, मेकर्स के पास कई ऐसे मोड़ हैं जो आने वाले एपिसोड में फैंस को चौंका देंगे.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में दादी-सा अभिरा और अरमान के दोबारा मिलने से खुश नहीं है. दादी-सा को दिल का दौरा पड़ते हुए देखा जाएगा क्योंकि वह उस चीज के बारे में बहुत ज्यादा सोचेगी. चीजें काफी सीरियस हो जाती हैं क्योंकि अरमान और अभिरा दादीसा की इस स्थिति के लिए खुद को दोषी महसूस करने लगते हैं. जल्द ही दादी-सा अरमान से उसके और अभिरा के बीच दूर होने के लिए कहेगी. अरमान की आंखों में आंसू आ जाएंगे और वह कंफ्यूज हो जाएगा.
मेकर्स के नए ट्वि्स्ट ने फैंस को किया हैरान
अरमान-अभिरा ने अगर दोबारा शादी की तो दादीसा घर छोड़ने की धमकी देगी. अरमान को अभिरा का हाथ पकड़े देखा जाएगा क्योंकि वह पोद्दार हाउस और उदयपुर को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला करेगा. वह अभिरा के साथ मसूरी में रहने और एक नई लाइफ शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है. अभिरा अरमान के फैसले पर सवाल उठाती नजर आएगी, लेकिन वह चाहता है कि वह उसकी जिंदगी का हिस्सा बने. दादी-सा अभिरा से हार जाएगी क्योंकि वह अरमान और अभिरा को अलग नहीं कर पाएगी.
यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: सेपरेशन की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन के साथ दिखीं ऐश्वर्या राय, वायरल हो रही फोटो