ये रिश्ता क्या कहलाता है: नायरा कैसे करेगी पुरुषोत्तम का पर्दा फाश?
नायरा चुप नहीं रहने का फैसला करती है और पुरुषोत्तम चाचा के खिलाफ बोलती है. पिछले एपिसोड में, पुरुषोत्तम चाचा ने नायरा को अपने अनुचित इशारों से असहज महसूस कराने की कोशिश की.
![ये रिश्ता क्या कहलाता है: नायरा कैसे करेगी पुरुषोत्तम का पर्दा फाश? Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler: Naira questions Suhasini dadi for hiding Puru uncle's truth of him being a sexual molester ये रिश्ता क्या कहलाता है: नायरा कैसे करेगी पुरुषोत्तम का पर्दा फाश?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/04162828/BeFunky-collage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के हालिया प्रोमो में कहानी नायरा और नए किरदार पुरषोत्म के इर्द-गिर्द घूम रही है. चैनल की तरफ से शेयर किए गए इस प्रोमो में इस बात का जिक्र किया गया है कि नायरा को पता चल गया है कि दादी हमेशा से अपने भाई के बारे में जानती थी कि पुरुषोत्तम ने सेक्सुअल हैरासमेंट करने में लिप्त है.
गणगौर पर्व के दौरान नाराया को चाचा पुरुषोत्तम की तरफ से अनुचित तरीके से छुआ जाता है. वह उसकी शिकायत करने के लिए कार्तिक की दादी के पास आती है. हालांकि, वह यह जान कर वह काफी दुखी होती है कि सुहासिनी दादी को शुरू से ही अपने भाई के कामों के बारे में पता है. दादी ने नायरा से कहा कि वह इस बात को ज्यादा नहीं बढ़ाए क्योंकि इससे परिवार का अपमान होगा. वह नायरा से कहती है कि 10 साल पहले उसकी बड़ी बेटी मानसी के साथ ऐसा ही हुआ था.
https://www.facebook.com/StarPlus/videos/374737466714632/नायरा चुप नहीं रहने का फैसला करती है और पुरुषोत्तम चाचा के खिलाफ बोलती है. पिछले एपिसोड में, पुरुषोत्तम चाचा ने नायरा को अपने अनुचित इशारों से असहज महसूस कराने की कोशिश की. शुरुआत में नायरा ने ज्यादा विचार न करने का फैसला किया, लेकिन बाद में उसने कार्तिक से उस बारे में शिकायत की. पुरुषोत्तम चाचा ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह उनका प्यार है जिस इशारों को नायरा ने गलत ले लिया.
आने वाले ट्रैक के साथ ऐसा लग रहा है कि नायरा चुप नहीं रहेगी और दादी से पुरुषोत्तम चाचा की सच्चाई जानने की हर संभव कोशिश करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)