Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अभिनव के बच्चे को डॉक्टर ने बताया सुरक्षित, अभिमन्यु ने अक्षरा की लव स्टोरी में आएगा ये ट्विस्ट
YRKKH Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दर्शक अभिमन्यु को अक्षरा और अभिनव के बच्चे की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हुए देखेंगे. मंजरी अभी भी अपने फैसले पर अडिग है.
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अभिनव के बच्चे को डॉक्टर ने बताया सुरक्षित, अभिमन्यु ने अक्षरा की लव स्टोरी में आएगा ये ट्विस्ट Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler YRKKH akshara abhimanyu love story ends Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अभिनव के बच्चे को डॉक्टर ने बताया सुरक्षित, अभिमन्यु ने अक्षरा की लव स्टोरी में आएगा ये ट्विस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/fcc29d1b0a6d5527765641d7601f67171697885621364618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है तब से चर्चा में है जब से शो के जेनरेशन लीप की खबर सामने आई है. शो जल्द ही एक पीढ़ी का लीप लेगा और रिपोर्ट के अनुसार हर्षद, प्रणाली और टीम के कुछ और सदस्य शो छोड़ देंगे. शो का लेटेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प रहा है. शो में जेनरेशन लीप एक बड़ी कहानी है.
आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अभिमन्यु अक्षरा और बच्चे के लिए प्रार्थना करने के लिए एक पैर पर खड़ा होता है. डॉक्टर अक्षरा को बताएंगे कि बच्चे की दिल की धड़कनें गायब हैं और वह उनसे किसी भी कीमत पर बच्चे को बचाने के लिए कहती है.
अभिमन्यु अक्षरा को गले लगाता है
डॉक्टर अक्षरा को बताएंगे कि उनका बच्चा अब सुरक्षित है. अक्षरा फिर मनीष और और लोगों से अभिमन्यु के बारे में पूछेगी और वे उसे बताएंगे कि वह उसके लिए प्रार्थना कर रहा है. इसके बाद अक्षरा मंजरी का बचाव करना शुरू कर देगी और दूसरों को बताएगी कि मंजरी की वजह से वह नहीं गिरी.
अभिमन्यु ने अक्षरा की लव स्टोरी में आएगा ये ट्विस्ट
हालांकि मनीष और लोग मंजरी को उसके किए के लिए माफ नहीं करेंगे. अभिमन्यु अक्षरा से मिलेंगे और उसे गले लगाकर बच्चे और अक्षरा को बचाने के लिए भगवान को धन्यवाद देंगे. अक्षरा भी अभिमन्यु को दिल से गले लगाएंगी.
अभिमन्यु घर लौटेगा और मंजरी को देखेगा. मंजरी को दुख होगा क्योंकि अभिमन्यु उसे नजरअंदाज कर रहा है लेकिन अक्षरा के बच्चे को स्वीकार न करने का उसका फैसला नहीं बदलेगा. अभिमन्यु सपना देखेगा कि मंजरी अभिनव के बच्चे को स्वीकार कर रही है लेकिन उसे जल्द ही पता चल जाएगा कि ऐसा नहीं होने वाला है.
हम पार्थ और महिमा को बिड़ला अस्पताल में गेम खेलते हुए भी देखेंगे. वे वीआईपी अस्पताल खोलने के लिए अस्पताल चैरिटी फंड का यूज करने का फैसला लेंगे और अभिमन्यु इससे सहमत नहीं होंगे. अगर वह फैसले से सहमत नहीं होंगे तो महिमा उनसे अस्पताल से इस्तीफा देने के लिए कहेंगी.
यह भी पढ़ें: Navratri 2023: दुर्गा पंडाल से लेकर डांडिया नाइट्स तक, टीवी के ये सेलेब्स इस तरह कर रहे हैं नवरात्रि सेलिब्रेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)