Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: बिरला हाउस में अब मचेगा नया बवाल, कायरव की दुल्हन का झूठ पकड़ लेगी अक्षरा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Updates: ये रिश्ता...शो में इन दिनों अक्षरा के भाई कायरव की शादी के फंक्शन चल रहे हैं. कायरव की शादी जिस लड़की से हो ही है उसकी कुछ हरकतें अक्षरा को अटपटी सी लगती हैं.
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: बिरला हाउस में अब मचेगा नया बवाल, कायरव की दुल्हन का झूठ पकड़ लेगी अक्षरा Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoilers 10th august 2022 episode akshara will know about kayrav brides ex Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: बिरला हाउस में अब मचेगा नया बवाल, कायरव की दुल्हन का झूठ पकड़ लेगी अक्षरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/6d606e29173da69fb0664bdd13b85ae21660127834634505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10th August 2022 Episode: टीवी के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों अक्षरा के भाई कायरव की शादी हो रही है. गोयंका हाउस में कायरव के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं. अभिमन्यु भी की पूरी फैमिली के साथ अक्षरा के घर ही है. बिरला फैमिली और गोयंका फैमिली मिलकर शादी एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच कायरव की शादी जिस लड़की से हो ही है उसपर अक्षरा को शक हो गया है. शो के लेटेस्ट प्रोमो में कायरव की दुल्हन की असलियत सबके सामने आने वाली है. शो के आज के एपिसोड ( Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 august 2022 Episode) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
अक्षरा को मिलेगी अपने ऑडिशन की खुशखबरी
ये रिश्ता के लेटेस्ट प्रोमो (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Promo) में अक्षरा अपने भाई की दुल्हन का असली सच सबके सामने लेकर आएगी. प्रोमो की शुरुआत में अभिमन्यु, अक्षरा को उसके सिंगिंग ऑडिशन का चौथा स्टेज क्लियर हो जाने की खबर देगा. इस बात से परिवार में खुशी दोगुनी हो जाएगी. सब अक्षरा को बधाई देंगे. अभि, अक्षू के लिए बहुत खुश होगा और जश्न मनाएगा. शो में अभिमन्यु का किरदार अभिनेता हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) निभा रहे हैं वहीं अक्षरा के रोल में प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड के जानकारी हम आपने पाठकों दे रहे हैं.
कायरव की दुल्हन का झूठ पकड़ेगी अक्षरा
फिर अक्षरा भाई कायरव की दुल्हन को किसी लड़के से बात करते सुन लेगी. वह अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही होगी. उससे प्यार का इजहार भी करेगी. दुल्हन की बातें सुनकर अक्षरा को बहुत बड़ा झटका लगेगा. वह उससे इस बारे में पूछेगी लेकिन पीछे से कायरव दोनों की बातें सुन लेगा. अब देखना ये है कि आखिर कायरव अपनी होने वाली पत्नी के खिलाफ क्या स्टेप लेगा? क्या कायरव की शादी यही रुक जाएगी या वो अपनी दुल्हन के खिलाफ अक्षरा से कुछ नहीं सुनेगा?
View this post on Instagram
दूसरी ओर शो में डॉ कुणाल खेरा की एंट्री होने वाली है. अभिमन्यु की सर्जरी डॉक्टर खेरा बिरला हाउस में आकर ही अभि का इलाज करेगा. ये रिश्ता के लेटेस्ट एपिसोड (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode) अक्षरा के पति का इलाज करने आया ये डॉक्टर कहां से आया है और क्यों गुमनाम था आगे की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमने वाली है.
बहरहाल अब ये तो शो के लेटेस्ट एपिसोड को देखकर ही पता चलेगा कि आखिर अक्षरा अपने भाई की मदद कैसे करेगी?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)