Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोल खुलते ही कायरव को ब्लैकमेल करेगी अनीशा, षडयंत्र से भाई को कैसे बचाएगी अक्षरा ?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बीते दिनों दिखाया गया कि कायरव, अक्षरा और अनीशा की बातें सुन लेता है और उसे अपनी दुल्हन के अफेयर के बारे में पता चल जाता है.
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोल खुलते ही कायरव को ब्लैकमेल करेगी अनीशा, षडयंत्र से भाई को कैसे बचाएगी अक्षरा ? yeh rishta kya kehlata hai spoilers alert 13 august 2022 episode anisha will blackmail kairav what would akshara do Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोल खुलते ही कायरव को ब्लैकमेल करेगी अनीशा, षडयंत्र से भाई को कैसे बचाएगी अक्षरा ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/ccc92b895e3ac1223b56ef91c5da982a1660387547939505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates: स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों अक्षरा के भाई कायरव की शादी धूमधाम से हो रही है. कायरव की दुल्हन अभिमन्यु की कजिन बहन अनीशा होने वाली है. लेकिन अनीशा कोई मामूली दुल्हन नहीं है उसका किसी के साथ अफेयर है और वह कायरव से शादी किसी साजिश के तहत कर रही है. ये बातें अक्षरा जान गई है और कायरव भी. ऐसे में शो में अगले एपिसोड में जबरदस्त हंगामा होने वाला है. अनीशा कायरव को ब्लैकमेल करेगी और शादी के लिए जोर डालेगी. प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कायरव की जिंदगी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
अनीशा के अफेयर से परेशान हुआ कायरव
बीते दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया गया कि कायरव के सामने अनीशा का काला सच आ चुका है. वह किसी और के साथ लव रिलेशनशिप में है. कायरव अनीशा से कहता है कि वो सबको अपना सच बताए. वह यह भी कहता है कि वह यह शादी अब बिल्कुल भी नहीं करेगा. शो के लेटेस्ट एपिसो़ड में जमकर हंगामा होने वाला है. कायरव और अनीशा के मेहंदी फंक्शन के लिए बिरला और गोयनका परिवार इकट्ठा होगा. यहां कायरव अनीशा से शादी के लिए इनकार कर देगा और सबके होश उड़ जाएंगे. जब अभिमन्यु कायरव के हाथ पर मेहंदी लगाने की कोशिश करता है तो वह हाथ खींचकर वहां से निकल जाता है.
शादी के लिए कायरव को ब्लैकमेल करेगी अनीशा
कायरव की ये बातें सुनकर अभिमन्यु, अक्षरा से सच जानने की कोशिश करता है लेकिन वो चुप रहती है. इधर अनीशा नई चाल चेलगी. जब कायरव मेहंदी का फंक्शन छोड़कर चला जाता है और अनीशा भी उसके पीछे-पीछे भागती है. वह अनीशा से कहता है कि वह खुद परिवार को सच बताएगी और शादी बिल्कुल नहीं होगी. कायरव की इस बात पर अनीशा छत पर चढ़कर कायरव से सुसाइड करने की धमकी देगी. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि अगले एपिसोड में अनीशा कायरव से कहेगी, तुम पहले वादा करो कि तुम शादी नहीं तोड़ोगे, वरना मैं अभी कूद जाउंगी. ये सब देखकर कायरव काफी घबरा जाता है.
View this post on Instagram
दूसरी तरफ अभिमन्यु के पास फोन आता है कि कायरव, अनीशा को लेकर हॉस्पिटल लेकर गया है. यह सब सुनकर परिवार में कोहराम मच जाता है. शो के अगले एपिसोड में बिरला और गोयंका हाउस में जमकर कोहराम मचेगा. अब देखना ये है कि अक्षरा अपने भाई कायरव को अनीशा के षडयंत्र से कैसे बचाएगी?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)