Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update:  टीवी शोज फैंस के लिए इस समय 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेवरेट बना हुआ है. शो में अभिमन्यु और अक्षरा की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. अक्षरा के रोल में प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) हैं और अभिमन्यु का किरदार, हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopra) निभा रहे हैं. शो लगातार दर्शकों के फेवरेट लिस्ट के साथ टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन बना हुआ है. मेकर्स हर हफ्ते शो में नये ट्विस्ट ला रहे हैं. फैमिली इमोशनल ड्रामा के बाद अब अक्षरा और अभिमन्यु के बीच एक-दूसरे के लिए मरने-बिछड़ने वाला ट्विस्ट लाया जा रहा है. 


बीते दिनों शो में दिखाया गया कि, दोनों कपल मिस्टर बजोरिया की पार्टी में साथ में डांस करते हैं. पार्टी के बाद दोनों वहां से साथ निकलते भी हैं, लेकिन इसी बीच बिरला हॉस्पिटल में इमरजेंसी आ जाती है. यह सुनकर अभिमन्यु, अपनी अक्षू को अकेले छोड़ चला जाता है. लेकिन अक्षरा पर किसी की गंदी नजरें होती हैं. वह उसका कोई पीछा करता है और उसके बारे में पूछताछ भी करता है. पर शो में ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते. आगे और भी मसाला है.






 


अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी के लिए संजय नाम का एक विलेन भी है. वह पार्टी में अक्षरा को देख उसके पीछे-पीछे हॉस्पिटल तक पहुंच जाता है. संजय बीमारी का बहाना करता है. अक्षरा उसके इरादें भाप जाती है और फाइल देखकर कहती है कि आप जाइए यहां से, क्योंकि आपको मेरी नहीं साइकैट्रिस्ट की जरूरत है. इस बात से संजय तिलमिला जाता है और वहीं अक्षरा का हाथ तक पकड़ लेता है, जिससे वह चीखना शुरू कर देती है. फिर शो के हीरो अभिमन्यु की एंट्री होती है. अभिमन्यु, संजय को जमकर चांटे मारता है. फिर उसे सिक्योरिटी के हवाले भी कर देता है. यहां अभिमन्यु और अक्षरा बहुत देर तक एक-दूसरे को निहारते रहते हैं.






 


इस बीच रोमांस में डूबे कपल पर, संजय पीछे से वार करने की कोशिश करता है. अभिमन्यु उसे देख लेता है और वापस हमला करता है. संजय, वहां से भागकर ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर उसे हॉस्पिटल में ही खोल देता है. यह सब देखकर अभिमन्यु डर जाता है और उसे रोकता है, लेकिन संजय जलता लाइटर वहीं फेंककर भाग जाता है और फिर हॉस्पिटल में जबरदस्त धमाका होता है. हॉस्पिटल में आग देखकर अभिमन्यु को अक्षरा की चिंता होने लगती है. लेकिन वह उसे कहीं नजर नहीं आती.


अभिमन्यु पूरे हॉस्पिटल में अक्षरा को ढूंढता है. तभी उसे अक्षू का ब्रेसलेट नजर आता है और उसकी नजर इसी बीच अक्षरा पर पड़ती है. दोनों साथ में बाहर निकलने की कोशिश करते हैं, लेकिन वहीं पर बेहोश हो जाते हैं. आगे के कहानी के लिए दर्शकों को आज का एपिसोड देखना होगा. 


ये भी पढ़ें- Rashami Desai Pics: पिंक साड़ी में रश्मि देसाई लग रही हैं कमाल, तस्वीरों में देखें खूबसूरत अंदाज


ये भी पढ़ें-गौरव खन्ना के साथ सेट के बाहर रोमांटिक हुईं Anupama स्टार रूपाली, वीडियो देख फैंस रह जाएंगे दंग