Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में नई एंट्री, अभिरा को परेशान कर रहा ये विलेन, कैसे बेटी को बचाएगी अक्षरा?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Entry: ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाल ही में नया ट्रैक शुरू हुआ है. शो में एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने प्रणाली राठौड़ की जगह ली है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Entry: हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को बाय बाय कर दिया है. शो में हाल ही में लंबा लीप आया है. अब शो में एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला लीड रोल में हैं. शो की नई स्टोरी लाइन को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 6 नवंबर से नई जेनरेशन की कहानी आई. शो में समृद्धि, अभिरा के रोल में दिखीं. वहीं एक्टर शहजादा धामी अरमान के रोल में हैं.
शो में दिखाया गया कि अभिरा अपनी मां अक्षरा के साथ मसूरी में शांति से रह रही है. लेकिन तभी एक निगेटिव कैरेक्टर की शो में एंट्री होती है. ये अभिरा की जिंदगी में टेंशन लेकर आया है, जिसका नाम है युवराज. युवराज की बात करें तो वो ये रिश्ता क्या कहलाता है के मैन विलेन हैं. जो अक्षरा और अभिरा की जिंदगी में कांटे बिछाएगा. वो अभिरा से शादी करना चाहता है. वो अभिरा और अक्षरा की गुड न्यूज में आने के लिए बहुत कुछ करता है.
ये सब अभिरा और अक्षरा को पसंद नहीं आता है. अक्षरा उन्हें वार्निंग भी देती है और उसके पापा से कहती है कि वो अपने बेटे पर ध्यान दें. वहीं युवराज ने अभिरा से शादी करने का मन बन लिया है और वो बैंड बाजा बारात लेकर आएगा. अब देखना होगा कि अभिरा और अक्षरा खुद को युवराज से कैसे बचा पाती हैं.
शो में गौरव शर्मा युवराज का रोल प्ले कर रहे हैं. युवराज की परफॉर्मेंस को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि शो में अब अक्षरा का ओल्डर वर्जन प्रीति अमीन निभा रही हैं.
ये भी पढ़ें- किराया भरने के भी नहीं थे पैसे, एक साल तक छुपाई शादी, 5 साल से नहीं मिला शो, आज कहां हैं Mahhi Vij?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
