Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जेल से भागे कायरव को छिपाएगा वंश, क्या अभिमन्यु को भाई के बारे में बताएगी अक्षरा?
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु के परिवार में झगड़ा चल रहा है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoilers: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु के परिवार के बीच दुश्मनी हो गई है. अनीशा और कायरव की शादी तो हुई नहीं लेकिन अक्षरा और अभिमन्यु के रिश्ते जरूर खराब हो चुके हैं. इस बीच अक्षरा के ससुराल वाले उसी को अनीशा की मौत का जिम्मेदार मान रहे हैं. शो के अगले एपिसोड में जेल से फरार कायरव लौटकर घर आ जाएगा. वंश कायरव को पूरे परिवार से छिपाकर उसकी मदद करता दिखेगा. प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नया ट्विस्ट आने वाला है.
दोनों परिवारों में हुई दुश्मनी
बीते दिन प्रणाली राठौड़ के शो में दिखाया गया कि अनीशा की मौत के बाद महिमा, अक्षरा के पीछे पड़ी है. वह अक्षू को अपनी बेटी का कातिल समझ रही है. अभि भी अक्षरा से जमकर झगड़ा करता है और कहता है कि वह हमेशा अपनी बहन आरोही और परिवार की करतूतों पर परदा डालती आ रही है. परिवार वालों के ताने सुनकर अक्षरा थक गई है. पिछले एपिसोड में सबके पता चला था कि कायरव जेल में से भाग गया है. फिर बिरला फैमिली गोयनका फैमिली पर के घर जाकर हंगामा करते हैं.
घर लौट आएगा कायरव
शो के अगले एपिसोड में कायरव जेल से भागकर सीधा घर लौट आएगा और वंश उसे छिपा लेगा. लेकिन तभी वहां अक्षरा पहुंच जाएगी. वह कायरव की हालत देख डर जाती है. वंश से अक्षरा कायरव के मिलने के बारे में अभिमन्यु को बताने की जिद करेगी. लेकिन अभि पर भरोसा करना अक्षरा के लिए मुश्किल होगा क्योंकि वो पहले ही पुलिस को लेकर कायरव की तलाश में लगा देता है. अब देखना ये है कि आखिर क्या अक्षरा, अपने पति पर भरोसा कर भगोड़े भाई के बारे में बताएगी या नहीं ?
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

