Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों अक्षरा की लाइफ में नया चैप्टर जोड़ा गया है. आरोही के नीचा दिखाने के बाद से अक्षरा अब अपने करियर पर फोकस कर रही है. वह दोबारा सिंगिंग से जुड़ गई और एक कॉम्पिटिशन में भाग ले रही है. अब शो के अगले एपिसोड में अक्षरा और अभिमन्यु की लाइफ में नया ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल शो में अभिमन्यु के करियर पर रोक लगने वाली है.
पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कैसे डॉ अभिमन्यु, अक्षरा के सिंगिंग करियर को लेकर खुश होता है. उसका Audition टेप वायरल होने पर वह परिवार के साथ सेलिब्रेट करता है. पूरा परिवार अक्षरा की सिंगिंग करियर की तारीफ करता है. अक्षरा के पिता और मां उससे पर गर्व महसूस करते हैं. इधर आरोही फिर से अक्षरा की तारीफें सुनकर पक जाती है. वह गुस्से में जली दिखेगी.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब नया ट्विस्ट आने वाला है. शो के अगले एपिसोड में अभिमन्यु हाथ दर्द से परेशान सर्जन से मिलेगा. सर्जन, अभिमन्यु से उसके हाथ की नस डेड होने की बात कहेंगे. यहां सर्जन कहेगा कि, अभिमन्यु अब सर्जरी नहीं कर पाएगा. यह बात सुनकर अभि बेहोश हो जाएगा. वहीं अक्षरा सिंगिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेने जा रही है तो वह अभि के लिए परेशान होती दिखेगी.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नये ट्विस्ट और टर्न्स फैंस के लिए और रोमांचक होने वाले हैं. अभिमन्यु और अक्षरा एकबार फिर करियर को लेकर स्ट्रगल करते दिखेंगे. वहीं अक्षरा, सिंगिंग पर फोकस करके एक बड़ी स्टार बन जाएगी. हालांकि, पति की हालत देख वह अंदर से इमोशनल रहेगी.
शो के अगले एपिसोड में अक्षरा का करियर और उसकी प्रोफेशन लाइफ शुरू होते दिखाया जाएगा. बता दें कि, ये रिश्ता क्या...सीरियल में प्रणाली राठौड़, (Pranali Rathod) अक्षरा का रोल निभा रही हैं और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) अभिमन्यु के लीड रोल में हैं.