Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु से मासूम अबीर ने सवाल किया कि क्या वो उसके पापा को जानता है? ऐसे में अभिमन्यु परेशान है कि वह चाहकर भी अपने बच्चे को ये कहकर गले नहीं लगा सकता कि जिसकी उसे तलाश है वो उसके सामने खड़ा है-उसका असली पिता. 


अक्षरा और अभिनव में आएंगी दूरियां?


शो में अब कुछ बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जिसे लेकर कयास लग रहे हैं कि अभिनव आने वाले दिनों में अक्षरा की जिंदगी से दूर हो सकता है. कहीं मेकर्स फिर से अक्षरा और अभिमन्यु को एक करने की तो नहीं सोच रहे? ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि शो में अगर ऐसा होता है, अबीर को उसका असली पिता मिल जाता है और अक्षरा भी अपने बेटे की खातिर दोबारा वही गलती दोहराती है तो अभिनव का क्या होगा? कयास लग रहे हैं कि जल्द ही शो में अभिनव लैंडस्किप में फंसता दिखाया जाएगा. आगे शो में क्या होगा ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा.


अभि करेगा अक्षरा की मदद


बता दें, अभी शो में अबीर अपने पिता की तलाश में है, वह अपने पापा के लिए एक चिट्ठी भी लिखता है जोकि अभिमन्यु पढ़ लेता है. अभिनव के हाथ भी वह चिट्ठी लगने वाली होती है कि तभी अभिमन्यु अभिनव के हाथ से उसे छीन लेता है. दूसरी तरफ, अभिमन्यु अक्षरा को उसके एग्जाम के लिए सपोर्ट करता दिखता है. वह उसे गाड़ी में छोड़ने सेंटर भी जाता है. तभी उसका पेपर मिस न हो. लेकिन बीच रास्ते में अक्षरा अबीर की बात छेड़ देती है जिसके बाद दोनों की बीच बहस बढ़ जाती है औऱ अक्षरा गाड़ी रोकने के लिए कहती है. इस दौरान अभिमन्यु कहता भी है कि उसका पेपर छूट जाएगा लेकिन जिद में वो नही मानती. जैसे तैसे वह गाड़ी में वापस बैठती है लेकिन उसे एग्जामिनेशन हॉल में बैठने नहीं दिया जाता. अब आगे क्या होगा? क्या फिर से अक्षरा का वकील बनने का सपना टूट जाएगा? या अभिमन्यु अक्षू के लिए कोई नया चक्कर चलाएगा? ये जानना काफी दिलचस्प होगा.  


ये भी पढ़ें: GHKKPM Upcoming Twist: अंबा के बेटे ने सुन लिया वीजू काका का सच, विराट और सई को लेकर सत्या लेने जा रहा बड़ा फैसला